नई दिल्ली : इजरायल पर किए गए मिसाइल अटैक का पुराना वीडियो वायरल
New Delhi: Old video of missile attack on Israel goes viral

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तनाव बरकरार है। फिलहाल दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने मुंबई पर हमला कर दिया है। वीडियो में किसी शहर के ऊपर मिसाइल से हमला होते हुए देखा जा सकता है।
नई दिल्ली : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तनाव बरकरार है। फिलहाल दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने मुंबई पर हमला कर दिया है। वीडियो में किसी शहर के ऊपर मिसाइल से हमला होते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पड़ताल की। हमने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया। वायरल वीडियो का मुंबई से कोई संबंध नहीं है। वीडियो उस वक्त का है, जब ईरान की ओर से इजराइल पर मिसाइल से हमला किया गया था।
क्या हो रहा है वायरल
skbindas353 नाम के एक थ्रेड यूजर ने 10 मई को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया कि मुंबई में अभी-अभी हमला हुआ।
वीडियो के ऊपर 10 मई लिखा गया।