नई दिल्ली: सीजफायर के बाद 16 मई से बहाल होंगी चंडीगढ़ सहित ये विमान सेवाएं, श्रीनगर की उड़ान फिलहाल रहेगी निरस्त
New Delhi: After ceasefire, these air services including Chandigarh will be restored from May 16, flight to Srinagar will remain cancelled for now
भारत व पाकिस्तान के बीच सीजफायर होते ही लखनऊ से चंडीगढ़ व किशनगढ़ की उड़ानों को बहाल कर दिया गया है। 16 मई से विमानों में टिकट बुक होने शुरू हो गए हैं। लेकिन श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा फिलहाल निरस्त ही रहेगी। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के हमले के बाद भारतीय फौज ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ ठिकानों को ध्वस्त किया।
नई दिल्ली: भारत व पाकिस्तान के बीच सीजफायर होते ही लखनऊ से चंडीगढ़ व किशनगढ़ की उड़ानों को बहाल कर दिया गया है। 16 मई से विमानों में टिकट बुक होने शुरू हो गए हैं। लेकिन श्रीनगर के लिए सीधी उड़ान सेवा फिलहाल निरस्त ही रहेगी। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के हमले के बाद भारतीय फौज ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ ठिकानों को ध्वस्त किया। साथ ही पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। दोनों देशों के बीच बढ़ती तनातनी के चलते लखनऊ से चंडीगढ़ व राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट जाने वाली सेवाओं को बंद कर दिया गया था। लेकिन शनिवार शाम को दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर के बाद विमान सेवाओं को बहाल कर दिया गया। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा अभी नहीं की गई है। पर, विमानों में टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-6552 शाम 7ः10 बजे रवाना होकर रात साढ़े आठ बजे चंडीगढ़ पहुंचती है। विमान में 16 मई से टिकट मिलने शुरू हो गए हैं। चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-146 सुबह 7ः10 बजे चलकर साढ़े आठ बजे पहुंचेगी।
3499 रुपये में मिल रहा किशनगढ़ का टिकट
लखनऊ से राजस्थान के किशनगढ़ जाने वाली स्टार एयर की उड़ान संख्या एस5-223 शाम पौने छह बजे अमौसी से रवाना होकर शाम 7ः05 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी। विमान का टिकट अभी 3499 रुपये में मिल रहा है। किशनगढ़ से लखनऊ आने वाली स्टार एयर की उड़ान संख्या एस5-222 दोपहर 3ः55 बजे टेकऑफ कर शाम सवा पांच बजे लखनऊ में लैंड करेगी। विमान में टिकट बुक होने शुरू हो गए हैं। अभी टिकट 3499 रुपये में मिल रहे हैं।
श्रीनगर की सीधी सेवा फिलहाल बंद
अमौसी एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट 6ई 6945 सुबह 5:20 रवाना होकर सुबह 7:15 बजे श्रीनगर पहुंचती थी। वापसी में इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6524 श्रीनगर से शाम 5:50 बजे प्रस्थान कर शाम 7:40 बजे लखनऊ पहुंच रही थी। इस सेवा को बीती 30 मार्च को शुरू किया गया था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद यात्रियों की संख्या 180 से घटकर 35 तक पहुंच गई थी, जिससे सेवा बंद कर दी गई थी। फिलहाल इसे अभी शुरू नहीं किया गया है।


