मुंबई : बच्चा चोर गैंग का खुलासा; चार आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिला और 2 पुरुष
Mumbai: Child thief gang busted; four accused arrested. Among the arrested accused are 2 women and 2 men
वनराई में बच्चा चोर गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मासूम के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. गैंग ने 5 लाख में डेढ़ महीने के मासूम को बेचने का मंसूबा बनाया था. वनराई पुलिस मासूम के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. 2 मार्च की सुबह करीब 4 बजे बच्चा अचानक गायब हो गया था. गुजराती परिवार वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास खिलौने बेचने का काम करता है.
मुंबई : वनराई में बच्चा चोर गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मासूम के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. गैंग ने 5 लाख में डेढ़ महीने के मासूम को बेचने का मंसूबा बनाया था. वनराई पुलिस मासूम के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. 2 मार्च की सुबह करीब 4 बजे बच्चा अचानक गायब हो गया था. गुजराती परिवार वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास खिलौने बेचने का काम करता है.
वनराई थाने में गुजराती परिवार ने बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. बच्चे का सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जोन 12 की डीसीपी स्मिता पाटील के मार्गदर्शन में 6 टीम बनाई गई. टीम ने अलग अलग एंगल से जांच शुरू की. पुलिस ने करीब 11 हजार ऑटो रिक्शा की जांच पड़ताल की. एक ऑटो रिक्शा चालक पर संदेह हुआ. घटनास्थल से मालाड मालवानी की तरफ ऑटो रिक्शा के जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी.
बच्चा चोरी मामले में चार गिरफ्तार
जांच पड़ताल के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी राजू मोरे की पहली पत्नी मंगल मोरे और दूसरी पत्नी फातिमा शेख है. मंगल मोरे को बच्चा नहीं हो रहा था. पुलिस को जानकारी मिली कुछ दिन पहले ही ऑटो चालक के घर नन्हा बच्चा आया हुआ है. राजू की पत्नी बच्चा को गोद लेने का आग्रह कर रही थी. पहली पत्नी के आग्रह पर राजू ने सड़क किनारे बच्चा चुराने का फैसला किया.
गुजरात से परिवार आया था मुंबई
दूसरी पत्नी फातिमा शेख ने चोरी के बच्चे को 5 लाख रुपये में देने का वादा किया था. राजू मोरे ने बच्चा चुराने से पहले 3 दिन तक वनराई वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर घटनास्थल का रेकी किया. गुजराती परिवार के बच्चे पर राजू की नजर गई. ऑटो रिक्शा की मदद से बच्चा चुराकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार गुजरात से रमजान के महीने में खिलौना और गुब्बारा बेचने के लिये मुंबई आया हुआ था. डेढ़ महीने का बच्चा मां के साथ सोया हुआ था. गैंग मां के आंचल से बच्चे को छीनकर फरार हो गया.
Comment List