कांदिवली पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर ; हादसे में एक की मौत

Actress's car hit two labourers near Kandivali Poisar metro station; one died in the accident

कांदिवली पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर ; हादसे में एक की मौत

एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, कार में सवार अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर के साथ उनका ड्राइवर भी जख्मी है.

मुंबई : एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, कार में सवार अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर के साथ उनका ड्राइवर भी जख्मी है. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर अपनी शूटिंग खत्म कर घर लौट रहीं थीं.  पुलिस के मुताबिक कार का एयर बैग सही समय पर खुलने से एक्ट्रेस की जान बच गई. घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास की है. जब तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे मेट्रो का काम करने वाले दो मजदूर को टक्कर मार दी, जिसमें एक की जान चली गई. 

ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद कार हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात अभिनेत्री उर्मिला अपनी शूटिंग खत्म कर अपनी कार से घर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार होने के कारण कार के ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया. मुंबई की समतानगर पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

Read More डोंबिवली के पास पिसावली में राहुल पाटिल के गुंडों का आतंक... लोगों में डर का माहौल 

 

Read More कल्याण में बेटी की शादी का विरोध करने पर मां को जान से मारने की धमकी !

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News