गाय दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान... क्या कटने के लिए भेजना पुत्र का कर्तव्य है - RSS चीफ मोहन भागवत

Cow is the solution to all the problems of the world... Is it the son's duty to send it for slaughter - RSS Chief Mohan Bhagwat

गाय दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान...  क्या कटने के लिए भेजना पुत्र का कर्तव्य है - RSS चीफ मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख ने गाय की दशा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कहा जाता है कि बांग्लादेश में सर्वाधिक गायें काटी जाती हैं. उन्होंने सवाल किया कि लेकिन उन्हें वहां भेजता कौन है? फिर उन्होंने खुद ही जवाब भी दिया कि वे हिन्दुओं के घरों से ही तो वहां पहुंचती हैं, उन्हें वहां ले जाने वाले कौन हैं, हिन्दू ही तो हैं. उन्होंने फिर सवाल उठाया, ‘हम गाय को माता कहते हैं.

मथुरा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सभी से गौ सेवा करने का आह्वान करते हुए कहा है कि गाय दुनिया की तमाम समस्याओं का समाधान है. भागवत मंगलवार को मथुरा के फरह क्षेत्र में स्थित परखम गांव में 70 एकड़ के दायरे में दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति द्वारा 200 करोड़ की लागत से प्रारंभ किए गए दीनदयाल गौ-विज्ञान, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रथम चरण में निर्मित प्रशासनिक भवन, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर चलित बुनकर केंद्र का लोकार्पण करने पहुंचे थे.

आरएसएस प्रमुख ने गाय की दशा पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कहा जाता है कि बांग्लादेश में सर्वाधिक गायें काटी जाती हैं. उन्होंने सवाल किया कि लेकिन उन्हें वहां भेजता कौन है? फिर उन्होंने खुद ही जवाब भी दिया कि वे हिन्दुओं के घरों से ही तो वहां पहुंचती हैं, उन्हें वहां ले जाने वाले कौन हैं, हिन्दू ही तो हैं. उन्होंने फिर सवाल उठाया, ‘हम गाय को माता कहते हैं.

Read More मुंबई: 'सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!' - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

गायों को कटने के लिए भेजना क्या एक पुत्र का कर्तव्य है ?’ उन्होंने जवाब भी दिया, ‘नहीं, हम गाय की सेवा करेंगे. हम अपनी गाय को ऐसे नहीं जाने देंगे. हम सदा उसे अपने पास रखेंगे. मरने के बाद उसका सींग भी हमारे काम आता है. उसकी खाल भी काम आती है. वह मृत्युपर्यंत भी हमारी सेवा करती है तो हम जीवित रहते हुए उसकी सेवा क्यों नहीं कर सकते.’

Read More अमरावती : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News