मुंबई के राशनिंग दुकानों मे दीवाली के अवसर पर 100 रुपए मे राशनिंग कीट उपलब्ध
Rationing kits available for Rs 100 on the occasion of Diwali in rationing shops of Mumbai
By: Rokthok Lekhani
On
कुर्ला विधान सभा क्षेत्र के नेहरू नगर रशन दुकानों पर आनंद की खाद्य सामग्री का सिर्फ 100 रुपए की कम दर पर उपलब्ध किया है
मुंबई ( फिरोज सिद्दीकी) कुर्ला विधान सभा क्षेत्र के नेहरू नगर रशन दुकानों पर आनंद की खाद्य सामग्री का सिर्फ 100 रुपए की कम दर पर उपलब्ध किया है । जिसके कारण नागरिकों की दीवाली त्यवहर आनंद और खुशी मे जाये।
उपरोक्त अवसर पर कुर्ला पूर्व नेहरू नगर के शिंदे गुट शिवसेना विधायक मंगेश कुंडलकर ने स्वयं राशनिंग दुकानों मे जाकर औचक निरक्षण कर मुंबई करो को दीवाली का त्यवहर मे किसी चीज की कमी न हो अपने हाथो से लेकर नागरिकों को खाद्य कीट का किया वितरण।

