31 वर्षीय शख्स ने लोकल ट्रेन के सामने आकर की आत्महत्या... पत्नी की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
A 31-year-old man committed suicide by coming in front of a local train... A case of abetment to suicide registered on the complaint of his wife.
कल्याण जीआरपी ने एक व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्ररित करने की शिकायत दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक़ लोकल ट्रेन के सामने आत्महत्या करनेवाले शख्स का नाम आकाश हरिगोविंद राय (31) है। आत्महत्या से पहले उसने वाट्सअप पर मैसेज डाला कि वह आत्महत्या कर रहा है।
मुंबई : कल्याण जीआरपी ने एक व्यक्ति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्ररित करने की शिकायत दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक़ लोकल ट्रेन के सामने आत्महत्या करनेवाले शख्स का नाम आकाश हरिगोविंद राय (31) है। आत्महत्या से पहले उसने वाट्सअप पर मैसेज डाला कि वह आत्महत्या कर रहा है।
जिसके लिए उसने अपने इलाके में ही रहनेवाले एक शख्स को जिम्मेदार बताया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात के वक्त विट्ठालवाड़ी से कल्याण स्टेशन के बीच राय का शव पटरी पक़र पड़ा मिला था। मामले की जानकारी कल्याण रेलवे पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में पहले तो एडीआर दर्ज किया।
लेकिन बाद में घर में मौजूद पत्नी का स्टेटमेंट दर्ज किया गया। जिसके बाद पत्नी की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। शिकायत में कहा गया कि महिला के पति आकाश ने आत्महत्या करने के पहले उनजे पारिवारिक वाट्सअप ग्रुप पर मैसेज डाला।
उस मैसेज में लिखा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। इस आत्महत्या के लिए उसी इलाके में रहनेवाले शख्स को जिम्मेदार ठहराते हुए उसका नाम लिखा। उसीके के वजह से आत्महत्या किये जाने की जानकारी उसने वाट्सअप पर दी। इसीके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

