युवा भारती सोशल फाउंडेशन ने जन्माष्टमी के अवसर पर फोड़ी काव्य सृजन की दही हंडी
On the occasion of Janmashtami, Yuva Bharti Social Foundation burst Dahi Handi of poetic creation

मुंबई (फिरोज सिद्दीकी ) पूर्वी उपनगर घाटकोपर में युवा भारती सोशल फाउंडेशन ने जन्माष्टमी के अवसर पर फोड़ी काव्य सृजन की दही हंडी । गौरतलब हो की आज
जन्माष्टमी के अवसर पर आज जहां देशभर समेत महाराष्ट मुंबई के विभिन्न इलाकों में बड़े ही जोरदार ढंग से दही हंडी का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया जा रहा है । वहीं आज घाटकोपर एलबीएस मार्ग टोयोटा शो रूम के पास युवा भारती फाउंडेशन नामक सामाजिक संस्था ने कुछ नए तरीके से जन्माष्टमी के अवसर पर दही हंडी का त्यवहार मनाया ।
युवा भारती सोशल संस्था के संचालक गुरु प्रसाद गुप्ता के इस दही हंडी कार्यक्रम में जहां एक तरफ विभिन्न गोविंदा पथक मंडल एक एक कर 5,55,555 रुपए इनाम की काफी ऊंचाई पर बंधी दही हंडी को तोड़ने के लिए 7 थार वाला प्रियमिड बनाकर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे ।
उल्लेखनीय तौर पर दूसरी ओर मुंबई के मशहूर कवि साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं की दही हंडी से फोड़ने में अति व्यवस्थ दिखाई दिए ।
वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष संजय दागिनपूरी , कवि लालबहादुर यादव कमल अन्नपूर्ण गुप्ता सरगम , नताशा गिरी शिखा, सुरजीत मोर्या, लक्ष्मी कांत मिश्रा कमल नयन, राहुल सिंह ओज,पवन कुमार द्विवेदी, सौरभ दत्त जयंत, माता प्रसाद शर्मा , अंजनी कुमार द्विवेदी, सूर्या नारायण गौड़ , रामकृष्ण गुप्ता ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं के जरिए उपस्थित जनसमुदाय को अपनी रचनाओं से मंत्र मुग्ध कर दिया ।
माता प्रसाद शर्मा ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम को श्रीगणेश करने का कार्य किया ।दुसरी ओर मंच का संचालन बड़ी हो बखूबी से अंजनी कुमार द्विवेदी ने कर के अपने कौशल का परिचय दिया । उन्हें एक ही समय में दो कार्यों की जिम्मेदारियों का निर्वहन सफल तरीके से किया ।एक तो गोविंदा पथको को उत्साहित कर मार्गदर्शन करना दूसरा काव्य सृजन कार्यक्रम को बहुत ही बढ़िया ढंग से पूरा करवाने का कार्य किया है ।
बता दे ,की प्रसार माध्यमों से बातचीत करते हुए संस्था के अधक्ष्य गुरु प्रसाद गुप्ता ने पत्रकारों से कहा की हर वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर दही हंडी का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।इस वर्ष कुछ नए तरीके से अयोजन कर के सामाज को जनजागृक करने का कार्य किया है ।इस वर्ष भी भाजपा सांसद पूनम महाजन के मार्गदर्शन में यह दही हंडी का आयोजन किया गया है ।