झारखंड के साहिबगंज में अवैध माइनिंग 1000 करोड़ की मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की होगी बड़ी कार्रवाई

ED to take major action in illegal mining in Jharkhand's Sahibganj 1000 crore money laundering case

झारखंड के साहिबगंज में अवैध माइनिंग 1000 करोड़ की मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की होगी बड़ी कार्रवाई
ED to take major action in illegal mining in Jharkhand's Sahibganj 1000 crore money laundering case

रांची: झारखंड के साहिबगंज में अवैध माइनिंग के जरिए 1000 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। ईडी जल्द ही इस मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों की संपत्ति जब्त करेगा। जिन लोगों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी चल रही है, उनमें सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में उनके प्रतिनिधि पंकज मिश्र भी शामिल हैं।

ईडी ने अपनी चार्जशीट में उसे अवैध माइनिंग स्कैम का किंगपिन बताया है। पंकज मिश्र के सहयोगी बच्चू यादव, नेताओं और नौकरशाहों के करीबी रहे प्रेम प्रकाश, पत्थर कारोबारी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव, कृष्णा कुमार साहा, भगवान भगत और टिंकल भगत की संपत्तियों का विवरण ईडी ने जुटा लिया है। भगवान और टिंकल अभी ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि अन्य पांच आरोपी जेल में हैं।

Read More मीरा रोड में 26 वर्षीय जिम ट्रेनर से 13.50 लाख रुपये की डकैती 

जांच में पता चला है कि इन आरोपियों ने अवैध खनन और परिवहन से कमाई गई राशि होटल, लॉज और अस्पतालों में लगाई है। शेल कंपनियों के माध्यम से भी काले धन को सफेद करने की कोशिश की गयी है। अब जांच एजेंसी को सभी होटल, लॉज, अस्पताल और शेल कंपनियों का ब्योरा मिल गया है।

Read More भिवंडी : पड़ोसी की हत्या का प्रयास तलवार से हमला; मामला दर्ज

ईडी ने पिछले साल आठ जुलाई को साहिबगंज में पंकज मिश्रा सहित 18 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान पंकज के सहयोगियों के ठिकानों से 5.34 करोड़ कैश मिले थे। वहीं, आरोपियों के बैंक खातों में पड़े 13.32 करोड़ रुपए भी जब्त किए गए थे। ईडी ने जांच में पाया कि साहिबगंज में लीज से अधिक जमीन पर पत्थर खनन किया गया। यही नहीं, उन पहाड़ों को भी खोद डाला, जिनकी लीज नहीं हुई थी। इन सभी पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी साबित हुआ था।

Read More मलाड में एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत !

जांच में ईडी को यह भी पता चला कि साहिबगंज जिले में अवैध पत्थर खनन पर पंकज मिश्रा का सीधा नियंत्रण था। उसके संरक्षण में ही अवैध खनन और परिवहन होता था। इसके बदले पंकज मिश्रा मोटी रकम वसूलता था। जो लोग पैसे नहीं देते थे, उसका काम रुकवा दिया जाता था। क्षेत्र में उसकी इतनी पकड़ थी कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उसके इस अवैध धंधे को रोकने में विफल थे।

Read More उरण: जंगली सूअरों से धान के खेतों को नुकसान, वन, कृषि विभाग की उपेक्षा

ईडी ने अपनी छानबीन में इस तथ्य को उजागर किया। जांच एजेंसी ने पिछले साल 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को चार अगस्त को उसके खास सहयोगी बच्चू यादव को और 25 अगस्त को प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने खुलासा किया कि साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपए से अधिक का अवैध खनन हुआ है। अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी ने साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से भी दो बार पूछताछ की थी। तब डीसी ने सभी मामलों के लिए एसपी और जिला खनन अधिकारी (डीएमओ) को जवाबदेह बताया था। इसके बाद वहां के डीएमओ विभूति कुमार से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी।

 

Tags:

Related Posts

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : रोहित आर्या की कथित पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत  पर विचार करने से इनकार बॉम्बे हाईकोर्ट का इनकार  मुंबई : रोहित आर्या की कथित पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत  पर विचार करने से इनकार बॉम्बे हाईकोर्ट का इनकार 
मुंबई : सत्तारूढ़ महायुति में शामिल तीनों दलों की घोषणा; निकायों में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे
मुंबई : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के जाँच अधिकारी को आरोपों का जवाब देने का बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया निर्देश 
मुंबई : अदालती कार्यवाही की ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग को साक्ष्य नहीं माना जा सकता
घाटकोपर, कुर्ला, चेंबूर, माटुंगा और सायन के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को अस्थायी रूप से जलापूर्ति रहेगी बंद 
ठाणे, नवी मुंबई, मीरा-भयंदर में पॉड टैक्सी की व्यवहार्यता का अध्ययन करेगा एमएमआरडीए