मुंबई में अब एक साथ होगा मेट्रो-5 के फेज-2 का काम, जानिए MMRDA ने क्यों बदली योजना, इन इलाकों को होगा फायदा
Now the work of Phase-2 of Metro-5 will be done simultaneously in Mumbai, know why MMRDA changed the plan, these areas will be benefited...
मुंबई शहर में मेट्रो की सुविधाएं लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस वजह से महाराष्ट्र सरकार मेट्रो के विस्तार के काम में तेजी से जुटी हुई है। इसी क्रम में एमएमआरडीए ने मेट्रो-5 कॉरिडोर के दूसरे फेज के निर्माण की योजना में बदलाव कर दिया है। ताकि समय की बचत के साथ तेजी से काम कर पाना संभव हो।
मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने मेट्रो-5 कॉरिडोर के दूसरे फेज के निर्माण की योजना में बदलाव कर दिया है। दूसरे फेज का निर्माण अब दो चरणों के बजाय एक साथ किया जाएगा। एमएमआरडीए ने पहले कॉरिडोर के अंडरग्राउंड मार्ग और एलिवेटेड मार्ग का निर्माण अलग-अलग करने की योजना बनाई थी। लेकिन कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से अंडरग्राउंड मार्ग को हरी झंडी मिलने के बाद प्राधिकरण ने योजना में बदलाव कर दिया है। एमएमआरडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अंडरग्राउंड मार्ग और एलिवेटेड मार्ग तैयार करने के लिए अलग-अलग टेंडर के बजाय एक टेंडर जारी किया जाएगा। इस से समय की बचत के साथ ही तेजी से काम कर पाना संभव होगा... the work of Phase-2 of Metro-5 will be done simultaneously in Mumbai...
.jpg)
स्थानीय लोगों के विरोध के चलते पिछले चार साल से भिवंडी से कल्याण के बीच मेट्रो मार्ग तैयार करने का काम रुका हुआ था। विरोध के चलते विवादित मार्ग को छोड़ एमएमआरडीए ने बचे हुए मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू करने का फैसला लिया था। ठाणे-भिवंडी-कल्याण के बीच मेट्रो-5 कॉरिडोर तैयार हो रहा है। ठाणे से भिवंडी के बीच 70 फीसदी तक मेट्रो मार्ग तैयार हो चुका है, जबकि भिवंडी से कल्याण के बीच अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है... the work of Phase-2 of Metro-5 will be done simultaneously in Mumbai...
लोगों के विरोध को ध्यान में रखते हुए एमएमआरडीए ने पूरे 24.9 किमी लंबे एलिवेटेड मार्ग में से करीब 3 किमी मार्ग का निर्माण अंडरग्राउंड करने का फैसला लिया था। एमएमआरडीए के अंडरग्राउंड मार्ग तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा गया था। कुछ दिन पहले सरकार ने एमएमआरडीए के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। वहीं सरकारी मंजूरी के बाद प्राधिकरण ने भी जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के तैयारी तेज कर दी है... the work of Phase-2 of Metro-5 will be done simultaneously in Mumbai....

