Adipurush में प्रभु श्री राम की भूमिका निभाने पर बोले प्रभास- आशंका तो थी, लेकिन कोई रुकावट नहीं था

Prabhas about playing the role of Lord RAM in Adipurush...

Adipurush में प्रभु श्री राम की भूमिका निभाने पर बोले प्रभास- आशंका तो थी, लेकिन कोई रुकावट नहीं था

फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चल रहे तमाम विवादों के बीच इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले एक्चर प्रभास ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। प्रभास ने इस रोल को निभाने को लेकर अपनी जिम्मेदारियों पर बातें की हैं और कहा है कि वह किसी तरह की गलती करना नहीं चाहते थे।

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास को 'बाहुबली' सीरीज में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। भारत की इस रॉयल फिल्म की बदौलत प्रभास देश के सबसे टॉप सितारे में गिने जाने लगे। इस बार उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' की चर्चा जोरदार हो रही है। फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं। ये फिल्म 'रामायण' की कहानी पर बेस्ड है, लेकिन कई लोगों को इस फिल्म पर आपत्ति भी है। आम पब्लिक के साथ रामानंद सागर के शो 'रामायण' के लगभग सभी फेमस किरदार इस फिल्म और किरदारों के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। फिल्म में प्रभास राघव यानी भगवान राम की भूमिका में हैं। एक्टर ने अब अपने इस रोल के बारे में कुछ बातें कही हैं....Prabhas about playing the role of Lord RAM in Adipurush...

एक्टर से पूछा गया कि क्या इस रोल को निभाने को लेकर उनके मन में पहले से कोई आशंका थी? प्रभास ने HT से हुई बातचीत में कहा, 'जी हां, आशंकाएं थीं, लेकिन कोई रुकावट नहीं था। प्रभु श्री राम जैसे परम पूजनीय किरदारों को निभाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी की भावना आती है, क्योंकि ऐसे किरदारों के साथ लोगों का भावनात्मक और आध्यात्मिक लगाव जबरदस्त होता है...Prabhas about playing the role of Lord RAM in Adipurush...

download (41)

इससे पहले अपने इंटरव्यू में प्रभास कह चुके है कि अगर उन्होंने 'बाहुबली' को लेकर कोई गलती की होती तो वो फिर भी ठीक था, लेकिन वो 'आदिपुरुष' को लेकर चांस नहीं ले सकते थे। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, 'ये फिल्म रामायण जैसे महाकाव्य की कहानी पर बेस्ड है, जो कि भारतीय संस्कृति और धर्म से काफी गहराई से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस रोल को अत्यधिक वास्तविकता और सम्मान के साथ करना ही मेरा अप्रोच था, क्योंकि हम इन्हीं कहानियों को सुनते हुए बड़े हुए हैं। इसके साथ बहुत सारे भावनात्मक और आध्यात्मिक पहलू भी जुड़े हुए हैं....Prabhas about playing the role of Lord RAM in Adipurush...
 
बता दें कि 'आदिपुरुष' की रिलीज के दौरान फैन्स के कई सारे ऐसे वीडियोज़ सामने आए, जिसमें वे आक्रोश में दिखे। एक वीडियो तेलांगाना के सिनेमाघर से आया था जिसमें फिल्म शुरू होने में 40 मिनट की देरी हुई तो प्रभास के फैन्स ने वहां जमकर तोड़फोड़ किया। इसके अलावा हैदराबाद से भी एक वीडियो आया था जहां एक शख्स 'आदिपुरुष' के खिलाफ मीडिया से कुछ कह रहा था और तभी प्रभास के फैन्स उसपर टूट पड़े थे....Prabhas about playing the role of Lord RAM in Adipurush...

Today's Epaper

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग  भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग 
मुंबई : आईपीएस अधिकारी के पूर्व पति द्वारा कथित तौर पर अपराध की कमाई से खरीदे गए चार फ्लैटों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू
भुवनेश्वर: डीजीजीआई को एक सफलता;  325 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 
मुंबई : सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोग घायल
मुंबई : अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर 1800 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए
मुंबई : एयर एंबुलेंस से तीन दिन की नवजात बच्ची को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल भेजा गया