महाराष्ट्र की राजनीति में BRS की एंट्री, ऑफिस का उद्घाटन कर CM केसीआर बोले- किसानों की सरकार बनाएंगे

Inauguration of the office of BRS in Maharashtra...

महाराष्ट्र की राजनीति में BRS की एंट्री, ऑफिस का उद्घाटन कर CM केसीआर बोले- किसानों की सरकार बनाएंगे

महाराष्ट्र की राजनीति में अब बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) प्रवेश कर रही है. तेलंगाना सीएम केसीआर ने नागपुर में ऑफिस का उद्घाटन किया. उन्होंने ऐलान भी किया अब यहां पर उनकी पार्टी हर छोटा-बड़ा चुनाव लड़ेगी.

तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) ने महाराष्ट्र की राजनीति का बिगुल फूंका है. नागपुर में बीआरएस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया है. औरंगाबाद, पुणे और मुंबई में जल्दी ही ऑफिस खोलन का ऐलान भी किया है. केसीआर ने कहा कि महाराष्ट्र देश में परिवर्तन का कारण बनेगा. हम महाराष्ट्र में किसानों की सरकार बनाएंगे. देश की वॉटर पॉलिसी पर बोलते हुए कहा कि इसका रिव्यू करना होगा. पानी की आपूर्ति पर्याप्त होनी चाहिए. केसीआर ने कहा कि देश में परिवर्तन ही उनका लक्ष्य है. महाराष्ट्र में चार लाख लोग बीआरएस कमेटियों में शामिल हो चुके हैं...Inauguration of the office of BRS in Maharashtra...

cm-kcr

Read More केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को दी सौगात तो सीएम फडणवीस ने जताया आभार...

तेलंगाना सीएम केसीआर ने कहा कि पार्टी महाराष्ट्र में हर स्तर पर चुनाव लड़ेगी. प्रत्येक विधानसभा में चुनाव भी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारा कारवां महाराष्ट्र से निकल रहा है. इसके बाद मध्य प्रदेश, हरियाणा जाएंगे. केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश की उर्जा नीति पर विचार होना चाहिए, देश में बिजली का निजीकरण नहीं होना चहिए. हमने निर्णय लिया है कि तेलंगाना में बिजली क्षेत्र का निजीकरण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि केसीआर ने कहा कि आधा बिहार बाढ से डूबा रहता है, आधा बिहार सूखा रहता है. देश प्यासा है लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. देश के प्रत्येक एकड़ खेत को पानी दिया जा सकता है, प्रत्येक घर को पानी दिया जा सकता है. देश की राजधानी दिल्ली में पर्याप्त पानी नहीं है. देश में रचनात्मक परिवर्तन की जरूरत है, देश में परिवर्तन हमारा लक्ष्य है..Inauguration of the office of BRS in Maharashtra...

Read More महायुति सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र में 6,740 किसानों ने आत्महत्या की - अंबादास दानवे 

केसीआर ने कहा कि अमेरिका में किसान को सबसे ज्यादा सब्सिडी मिलती है, लेकिन भारत में किसानों को पर्याप्त सब्सिडी नहीं है. इसी कारण भारत में किसान सबसे ज्यादा आत्महत्या करते हैं. केसीआर ने कहा कि सिंगापुर में कुछ भी नहीं है, सिर्फ माइंड पावर है. फिर सिंगापुर की अर्थव्यवस्था हमसे काफी आगे है. हम कब आगे बढेंगे और अन्य देशों से मुकाबला करेंगे? भारत में इतनी गिरावट पहले कभी नहीं थी. देश में तीन लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं लेकिन नेता इस पर चर्चा नहीं कर रहे हैं. अब महाराष्ट्र में बीआरएस पार्टी तेजी से उभर रही है, बीआरएस पार्टी के चार लाख सदस्य बनकर तैयार हैं और कमेटियों में शामिल हो चुके हैं....Inauguration of the office of BRS in Maharashtra...

Read More मार्च में हो सकता है मुंबई महानगरपालिका चुनाव

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हर पार्टी को सत्ता मिली लेकिन किसी ने परिवर्तन नहीं लाया. बीआरएस पार्टी का मिशन भारत में परिवर्तन लाना है. परिवर्तित भारत ही आज के भारत के सभी समस्याओं का समाधान है. महाराष्ट्र सरकार का बजट छह लाख करोड़ रूपए का है. महाराष्ट्र जैसे राज्य का बजट दस लाख करोड़ रूपए होना चाहिए. इस पर चर्चा होनी चाहिए. इस तरह के विषयों पर पूरे भारत में चर्चा होनी चाहिए. केसीआर ने कहा कि देश के किसान सोने की ईंट नहीं मांग रहे हैं, वे पर्याप्त पानी और पर्याप्त बिजली मांग रहे हैं, अपने अन्न का दाम मांग रहे हैं...Inauguration of the office of BRS in Maharashtra...

Read More महाराष्ट्र की नवगठित महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग बंटने के बाद भी छिड़ेगी रार… भिड़ेगी बीजेपी-एनसीपी?

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि देश में 83 करोड एकड़ भूमि है. इसमें 41 करोड़ एकड कृषि योग्य भूमि है. भारत में प्रत्येक एकड़ को पानी दिया जा सकता है. हर घर को पेयजल सुविधा दी जा सकती है. देश के हर तहसील में खाद्य प्रशंस्करण उद्योग लगाना चाहिए. इससे युवा को रोजगार मिलेगा, विश्वभर में भारत से खाद्य सामग्री भेजी जा सकेगी. तेलंगाना सरकार अब तक पचास हजार दलित परिवार को दस लाख रूपए रोजगार के लिए दे चुकी है. अब सत्रह हजार करोड़ की राशि दलित बंधु योजना के तहत वितरित की जाएगी. नागपुर कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बीआरएस महासचिव के केशव राव, सांसद संतोष कुमार, विधायक बलका सुमन, माणिक कदम और अन्य नेता शामिल हुए...Inauguration of the office of BRS in Maharashtra...