been decided
National 

मुंबई : भीड़ को देखते हुए मुंबई से 8 स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, देखें इनका रूट

मुंबई : भीड़ को देखते हुए मुंबई से 8 स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, देखें इनका रूट गणतंत्र दिवस और वीकेंड की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से कोल्हापुर, नांदेड़ और अमरावती तक कुल 8 विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. आरक्षित-अनारक्षित इन ट्रेनों से लाखों यात्रियों को फायदा होगा. रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया हैै. सीएसएमटी-कोल्हापुर (2 ट्रिप): ट्रेन 01039 24 जनवरी रात 00:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलकर सुबह 11:45 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी. वापसी 01040 26 जनवरी शाम 4:40 बजे कोल्हापुर से चलकर 27 जनवरी सुबह 4:05 बजे सीएसएमटी लौटेगी. दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावला, पुणे, सातारा, कराड, सांगली, मिरज रुकेंगी. 1 एसी-2 टियर, 3 एसी-3 टियर, 8 स्लीपर, 4 जनरल कोच होंगे.  
Read More...

Advertisement