private bus
Maharashtra 

महाराष्ट्र : मुंबई-गोवा हाईवे पर निजी बस का टायर फटने के बाद लगी आग... चालक की सूझबूझ से बची 44 यात्रियों की जान !

महाराष्ट्र : मुंबई-गोवा हाईवे पर निजी बस का टायर फटने के बाद लगी आग...  चालक की सूझबूझ से बची 44 यात्रियों की जान !                           रायगढ़ जिले के मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक निजी लग्जरी बस में आग लग गई। इस हादसे में गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बस में सवार 44 यात्री बाल-बाल बचे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पोलादपुर इलाके में काशेडी सुरंग के पास शनिवार देर रात लगभग दो बजे हुई। बताया जा रहा है कि बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बची और सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बस से बाहर निकल गए।
Read More...

Advertisement