colourfully
Mumbai 

मुंबई: पहले पति की हत्या, फिर बेड पर प्रेमी संग रातें की रंगीन, रोता हुआ कोर्ट पहुंचा बाप...

मुंबई: पहले पति की हत्या, फिर बेड पर प्रेमी संग रातें की रंगीन, रोता हुआ कोर्ट पहुंचा बाप... पुलिस के मुताबिक, रुबीना ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हत्या की बात कबूल की थी. रुबीना ने बताया था कि, नसीम शेख उसे मारने की कोशिश कर रहा था, इसलिए उसने फारूकी को मदद के लिए बुलाया और दोनों ने मिलकर नसीम शेख को तकिए से दम घोंटकर और तार से गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद उन्होंने शव को बेड में छिपा दिया.
Read More...

Advertisement