DNA report
Mumbai 

दंपती ने लगाया है वाडिया अस्पताल पर बच्चा अदला-बदली का आरोप... डीएनए रिपोर्ट के बाद ही बच्चे के असली मां-बाप का पता चल सकेगा

दंपती ने लगाया है वाडिया अस्पताल पर बच्चा अदला-बदली का आरोप... डीएनए रिपोर्ट के बाद ही बच्चे के असली मां-बाप का पता चल सकेगा भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि दो बार बच्चे और महिला का डीएनए मैच नहीं हुआ। हालांकि पिता का डीएनए टेस्ट नहीं हुआ है। यह बच्चा दंपती को आईवीएफ के जरिए हुआ है। इसलिए हम अब दंपती और बच्चे तीनों का सैंपल डीएनए जांच के लिए कालीना स्थित फॉरेंसिक लैब में भेजेंगे। इसके अलावा, उस दिन मौजूद संबंधित डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ का भी बयान दर्ज किया जाएगा।
Read More...

Advertisement