Bhiwandi Court
Maharashtra 

राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में आया नया मोड़... भिवंडी कोर्ट ने अगली तारीख 17 जनवरी तय की

राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में आया नया मोड़...  भिवंडी कोर्ट ने अगली तारीख 17 जनवरी तय की राहुल गांधी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता नारायण अय्यर ने बताया कि यह मामला संयुक्त दीवानी न्यायाधीश (जूनियर डिविजन) पीएम कोलसे की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था। उन्होंने कहा कि जमानतदार से संबंधित कुछ प्रक्रियागत औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण अदालत ने अगली तारीख तय की है। अधिवक्ता अय्यर के अनुसार, अदालत ने राहुल गांधी को नया जमानतदार पेश करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इस मामले में उनके मौजूदा जमानतदार शिवराज पाटिल चाकूरकर का 12 दिसंबर को निधन हो गया था। पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर का 90 वर्ष की उम्र में अपने गृह नगर लातूर में निधन हुआ था।
Read More...
Mumbai 

भिवंडी कोर्ट के लोक अदालत में 7,344 दावों के समझौते में करीब 8 करोड़ 65 लाख रुपए राजस्व हुआ जमा...

भिवंडी कोर्ट के लोक अदालत में 7,344 दावों के समझौते में करीब 8 करोड़ 65 लाख रुपए राजस्व हुआ जमा... भिवंडी कोर्ट में आयोजित लोक अदालत कोर्ट में दाखिल करने से पहले 7,344 दावों के निस्तारण में 8 करोड़ 65 लाख 21 हजार 231 रुपए की राशि जमा हुई है। भिवंडी कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में 3,259 दावों पर विचार किया गया। जिसमें से 919 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें से 72 लाख 45 हजार 646 रुपए और दावा पेश करने से पूर्व 59,506 प्रकरणों को जन न्यायालय में पेश किया गया, जिनमें से 6,425 दावों का निराकरण के बाद 7 करोड़ 92 लाख 75 हजार 585 रुपए का राजस्व जमा हुआ है। 
Read More...

Advertisement