पंजाब के 12 पुलिसकर्मि सस्पेंड, आर्मी अफसर के साथ की मारपीट का मामला

12 policemen of Punjab suspended

पंजाब के 12 पुलिसकर्मि सस्पेंड, आर्मी अफसर के साथ की मारपीट का मामला

पंजाब : के पटियाला में स्टेट पुलिस के तीन पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा आर्मी के एक बड़े अधिकारी और उसके बेटे को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. तीनों पुलिस इंस्पेक्टर ने दोनों बाप बेटों को इतनी बुरी तरह से पीटा के आर्मी ऑफिसर की बाजू में फ्रैक्चर आ गया और वह बेहोश होकर गिर गए. इसके अलावा उनके बेटे के सिर में गंभीर चोट आई है. मामला सामने आने के बाद इसमें संलिप्त कुल 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

 

Read More नई दिल्ली : भाजपा के सिर कांटों का ताज है दिल्ली की सत्ता, आसान नहीं होगा इन अपेक्षाओं पर खरा उतरना

दोनों पीड़ितों को इस तरह मारा गया है कि बॉडी पर डंडों से मारने के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल दोनों बाप बेटे पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में दाखिल हैं. उनका आरोप था कि पुलिस ने अभी तक इन तीनों पुलिस इंस्पेक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि, सोमवार शाम को दिल्ली से आर्मी के बड़े अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे. यहां पर उन्होंने सारी स्थिति का जायजा लिया और कार्रवाई भी हुई. आर्मी अधिकारी के बेटे ने बताया कि मेरे पापा ने इनको बताया था कि मैं आर्मी में हूं लेकिन इन्होंने हमारी एक बात नहीं सुनी. पुलिस हमारे मोबाइल और आई कार्ड छीन कर ले गई.

Read More बिहार : डंडे से पीटा, सड़क पर घसीटा… आदिवासी युवक पर पुलिस ने दिखाया वर्दी का रौब, 4 सस्पेंड


यह सारा मामला पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल के बाहर एक ढाबे का बताया जा रहा है. कहीं जाते हुए यहां पर यह दोनों बाप बेटा रिफ्रेशमेंट लेने के लिए रुके थे. परिवार ढाबे पर मारपीट का पूरा CCTV दिखा रहा है. ताजा अपडेट में इस मामले में पटियाला पुलिस के 12 पुलिस ऑफिशल्स सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसके अलावा दो एसटीएफ के  एक सिटी कोतवाली  को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.


Read More मुचेरला गांव के 500 निवासियों ने मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News