वसई पूर्व में चोरी करने गए युवक की करंट से मौत !
A young man who went to steal in Vasai East died due to electric shock!
शख्स ने इलाके में लगे बिजली के बॉक्स संग छेड़छाड़ की कोशिश की, तभी उसे अचानक करंट लग गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में मौत की लाइव घटना कैद हुई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि रात में करीब 1 बजकर 20 मिनट के आस-पास शख्स बिजली के बॉक्स के पास पहुंचा।
वसई : करंट की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला वसई पूर्व स्थित अग्रवाल उद्योग नगर का है। शनिवार की देर रात करीब 1 बजे के आस-पास ये घटना घटी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से आया था।
शख्स ने इलाके में लगे बिजली के बॉक्स संग छेड़छाड़ की कोशिश की, तभी उसे अचानक करंट लग गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में मौत की लाइव घटना कैद हुई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि रात में करीब 1 बजकर 20 मिनट के आस-पास शख्स बिजली के बॉक्स के पास पहुंचा।
इसके बाद उसने बॉक्स का गेट खोला और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। 1 बजकर 24 मिनट पर उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी का सुबह पता लगा, जब मौके पर पहुंचे लोगों ने शख्स की लाश को बिजली के बॉक्स से सटा हुआ देखा। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

