पुणे जिले के बारामती से चोरी का चौंकाने वाला मामला

Shocking case of theft from Baramati in Pune district

पुणे जिले के बारामती से चोरी का चौंकाने वाला मामला

 

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे जिले के बारामती से चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार पांच डकैतों ने एक ज्योतिषी से चोरी करने के लिए शुभ मुहूर्त पूछा और एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति की डकैती कर डाली. एक पुलिस अधिकारी ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में पांच डकैतों समेत ज्योतिषी को गिरफ्तार किया गया है.

Read More वोटिंग के बीच पंकजा मुंडे ने किया बड़ा दावा, महाराष्ट्र में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी महायुति...

पुलिस ने बताया कि पांच डकैत सागर गोफाने के घर में तब घुसे जब वह शहर से बाहर गये थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने गोफाने की पत्नी का मुंह बंद कर दिया तथा 95 लाख रुपये नकद एवं 11 लाख रुपये के गहने लेकर चंपत हो गये.

Read More धुले में वोटिंग के दिन पकड़ी गई 10000 किलो चांदी... पुलिस ने शुरू की जांच

अधिकारी ने कहा, हमारी जांच सचिन जगधाने, रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे पर केंद्रित रही. उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने डकैती के लिए शुभ समय जानने के लिए एक ज्योतिषी से संपर्क किया. पुणे ग्रामीण के अधिकारी ने कहा, हमने ज्योतिषी रामचंद्र चावा को इस अपराध में उसकी भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया है. हमने 76 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं. जांच चल रही है.

Read More नागपुर में जोनल अधिकारी की कार में EVM मशीन देख भड़के लोग, किया पथराव... अब हुआ ये खुलासा

Today's Epaper

Tags:
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News