72 साल में 69 बार आयोजित हुई प्रतियोगिता, पहली बार पीएम नेहरू शामिल हुए थे
Competition held 69 times in 72 years, PM Nehru participated for the first time
By: Rokthok Lekhani
On
केरल के अलप्पुझा में 12 अगस्त को नेहरू ट्रॉफी बोट रेस के 69वें संस्करण आयोजन हुआ। हर साल होने वाली इस रेस का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने किया। इस रेस में 72 नावों ने भाग लिया, जिसमें 19 चुंदन वल्लम (स्नैक बोट्स) भी शामिल हैं। इस साल प्रतियोगिता 9 कैटेगरी में हुई। कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
Today's Epaper
Tags:

