नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बारिश के पानी में दौड़ा करंट; महिला की मौत
A woman today died at the New Delhi railway station after getting electrocuted amid waterlogging due to incessant rains...
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बारिश की वजह से करंट फैसले की जानकारी सामने आ रही है। स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। रेलवे स्टेशन पर करंट फैलने की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बारिश की वजह से करंट फैसले की जानकारी सामने आ रही है। स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश का पानी स्टेशन परिसर के आसपास जमा हो गया था, जिससे पानी में करंट दौड़ पड़ा, जिससे महिला की मौत हो गई...A woman today died at the New Delhi railway station after getting electrocuted amid waterlogging due to incessant rains...

Railway station परिसर में करंट दौड़ने की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है....A woman today died at the New Delhi railway station after getting electrocuted amid waterlogging due to incessant rains....

