30 बिल्डरों और 517 योजनाओं की बनी लिस्ट, अब SRA के अधूरे प्रोजेक्ट पूरा करेगी म्हाडा और सिडको
MHADA and CIDCO will complete the incomplete projects of SRA....
मुंबई में घर बनाने का सपना देखने वाले सैकड़ों लोग होते हैं। कई का सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों के आशियाने के सपनों को पूरा करने के लिए एसआरए ने पहल की है। कई वर्षों से अधूरे अटके प्रोजेक्ट फिर शुरू हो कते हैं। इका प्रस्ताव तैयार हो गया है। 30 बिल्डर्स की सूची बनाकर महाराष्ट्र सरकार को भेजी गई है।
झोपड़पट्टी पुनर्विकास प्राधिकरण (एसआरए) ने कई वर्षों से अटके प्रॉजेक्ट को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) और सिटी ऐंड इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) की मदद लेने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एक प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है। एसआरए की ओर से पिछली सरकार के कार्यकाल में रद्द किए गए 517 प्रॉजेक्ट्स को दोबारा शुरू करने के लिए म्हाडा और सिडको की मदद ली जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अधूरे प्रॉजेक्ट को पूरा करने में म्हाडा और सिडको के साथ ही प्राइवेट बिल्डरों की भी मदद लेने की योजना बनाई गई है....MHADA and CIDCO will complete the incomplete projects of SRA....

मुंबई में एसआरए के सैकड़ों प्रॉजेक्ट हैं, जो वर्षों से अटके पड़े हैं। वहीं, प्रॉजेक्ट के नाम पर कई बिल्डरों ने लोगों के घर खाली करवा लिए हैं। जमीन खाली करवाने के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां पर अब तक प्रॉजेक्ट पर काम ही शुरू नहीं हो पाया है। हजारों लोगों को बेघर करने के बाद बहुत से बिल्डरों ने उन्हें किराया देना भी बंद कर दिया है। ऐसे में एसआरए अब इन अधूरे प्रॉजेक्ट्स को पूरा करना चाहता है...MHADA and CIDCO will complete the incomplete projects of SRA....
राज्य सरकार के पास 30 बिल्डरों की सूची भेजी गई है। इन बिल्डरों ने अधूरे प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने में रुचि दिखाई है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। एसआरए बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भी इसमें शामिल करना चाहती है। कुछ वित्तीय संस्थानों ने रुचि दिखाई है। बता दें कि कई बिल्डरों ने प्रॉजेक्ट के नाम पर बड़े पैमाने पर कर्ज ले रखा है। लेकिन प्रॉजेक्ट पूरा नहीं होने से वित्तीय संस्थानों के पैसे फंस गए हैं....MHADA and CIDCO will complete the incomplete projects of SRA....
प्रॉजेक्ट को पूरा करने में खर्च होने वाली रकम की वसूली संबंधित विभाग प्रॉजेक्ट में तैयार किए गए अतिरिक्त घरों की बिक्री के जरिए करेगा। पुनर्वास और बिक्री के लिए घरों के निर्माण का जिम्मा म्हाडा व सिडको के पास होगा। म्हाडा और सिडको इमारतों को तैयार कर लॉटरी के माध्यम से इनकी बिक्री करेंगे। साक्षात एंटरप्राइज के प्रमुख राम कुमार के अनुसार, म्हाडा और सिडको के पास उनकी खुद की जमीन है। म्हाडा के पास मुंबई में ही कई कॉलोनियां हैं। म्हाडा अपनी इमारतों का समय पर पुनर्विकास नहीं कर पा रहा है। ऐसे में एसआरए के अधूरे प्रॉजेक्ट्स को पूरा करने में यह संस्थान कैसे मदद कर पाएंगे, यह सोचने की बात है...MHADA and CIDCO will complete the incomplete projects of SRA....

