गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों को पर्यटकों के सामने डांस के लिए किया मजबूर, शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज

School Girls Residing in Hostel Forced by Teachers to Dance....

 गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों को पर्यटकों के सामने डांस के लिए किया मजबूर, शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर में हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को पर्यटकों के सामने डांस करने के लिए मजबूर किया गया. अभिभावकों ने शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

महाराष्ट्र के नासिक जिले में त्र्यंबकेश्वर के पास एक स्कूल की छात्राओं के लिए पास ही गर्ल्स हॉस्टल है. स्कूल के पीछे एक होटल भी है. इस होटल में मई महीने के आखिर में कई टूरिस्ट आते हैं. पर्यटकों को इस मनोरम पहाड़ी इलाके में रात को चमकते हुए जुगनुओं के देखने का आकर्षण रहा करता है. उन पर्यटकों को खुश करने के लिए इस गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को उन्हें डांस करके खुश करने के लिए मजबूर किया गया. इस मामले में वाडीवल्हे पुलिस स्टेशन में शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है....School Girls Residing in Hostel Forced by Teachers to Dance...

पुलिस स्टेशन में लड़कियों के अभिभावकों की ओर से दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक त्र्यंबकेश्वर तहसील के पहिने नाम की जगह पर एक निजी संस्था की ओर से यह हॉस्टल संचालित किया जा रहा है. इस हॉस्टल में पास में ही स्थित एक प्राइवेट अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां रहती हैं. उन लड़कियों को उनकी शिक्षिका ने डांस कर पर्यटकों को खुश करने के लिए मजबूर किया. इस मामले की खबर लगते ही अभिभावकों ने अपनी बेटियों को हॉस्टल से घर बुला लिया और संस्था के डायरेक्टर और शिक्षिका के खिलाफ वाडीवल्हे पुलिस थाने में केस दर्ज करवा दिया....School Girls Residing in Hostel Forced by Teachers to Dance...

Read More आजाद मैदान स्थित मुंबई कांग्रेस कार्यालय पर हल्ला; कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में की तोड़फोड़

maharashtra-news-1

Read More बदलापुर: यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक पढ़ा-लिखा युवक बना चेन स्नेचर, फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे

अभिभावकों को कहा गया था कि गर्मी की छुट्टियों में लड़कियों को ट्रेडिशनल डांस और कंप्यूटर की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. लेकिन इस समर ट्रेनिंग के नाम पर उन्हें टूरिस्टों को खुश करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. डांस करने से मना करने पर संस्था के संचालक के कहने पर शिक्षिका लड़कियों की छड़ी से पिटाई किया करती थी और उन पर तरह-तरह से दबाव बना रही थी. लड़कियों ने इसकी शिकायत अपने-अपने अभिभावकों से की. इसके बाद अभिभावकों ने मिलकर 18 जून को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. अभिभावकों का कहना है कि वे अब इस स्कूल में अपनी बेटियों को नहीं पढ़ाएंगे.....School Girls Residing in Hostel Forced by Teachers to Dance....

Read More ठाणे में एमएसीटी ने लड़की को दिया छह लाख का मुआवजा

‘समर ट्रेनिंग के तहत सिखाई ट्रेडिशनल डांसिंग, पर टूरिस्टों के सामने नहीं नचाया’

लेकिन हॉस्टल प्रशासन का दावा है कि लड़कियों को पारंपरिक नृत्य सिखाया जा रहा था, यह बात सही है. लड़कियों को पारंपारिक नृत्य सिखाए जाते वक्त पर्यटक उन्हें देखा करते हैं, यह बात भी सही है. लेकिन किसी भी लड़की को पर्यटकों के सामने डांस कर के दिखाने को नहीं कहा गया.....School Girls Residing in Hostel Forced by Teachers to Dance....

Read More शिवसेना (UBT)ने बताया अबू आजमी की पार्टी भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह काम कर रही है

 

 

 

 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम 
मुंबई : फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने बड़ा गिरोह पकड़ा
मुंबई : इंडिगो एयरलाइन का संकट;  चेक-इन किए गए सामान के गुम होने की शिकायत 
मुंबई : यात्रियों ने ट्रेनों की ओर रुख किया; सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास पर यात्रियों की झुका, दोनों ही क्लास में रिग्रेट