.jpeg)
राजेश को बनाया रियाज, बेटे को इस्लाम कबूलने की सुनाई कहानी, अबतक 400 हो चुके कंन्वर्ट
Rajesh was made Riyaz by conversion of his religion...
राजेश को रियाज बनाने वाले शख्स ने दावा किया कि उसने 400 हिंदुओं को मुसलमान बनाया है. उसने राजेश के परिवार पर भी इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डाला . राजेश के बेटे को अपने धर्मांतरण की भी कहानी सुनाई.
हाल ही में एक फिल्म आई थी द केरला स्टोरी, इस फिल्म में दावा किया गया था कि देश के एक हिस्से में लगातार धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा है. इस फिल्म के सामने आने के बाद पूरे देश से में जहां इसकी चर्चा चल रही है वहीं धर्म परिवर्तन के मामले भी सामने आने लगे हैं. आश्चर्य की बात यह है कि धर्मपरिवर्तन के ये मामले सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं हैं....Rajesh was made Riyaz by conversion of his religion...
मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों से ऐसी घटनाएं सामने आने लगी हैं. ऐसी ही घटना का पर्दाफाश आज टीवी9 पर देखिए. दरअसल, हमारे हाथ एक ऐसा वॉइस कॉल मिला है जिसमें धर्मपरिवर्तन का शिकार हो चुके राजेश के बेटे ने धर्मपरिवर्तन कराने वाले से बात कर इस प्रक्रिया को समझा है....Rajesh was made Riyaz by conversion of his religion....
धर्म परिवर्तन कराने वाले शख्स का दावा है कि उसने तकरीबन 400 हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया है. इस खुलासे में देखिए कि कैसे राजेश को रियाज बनाया गया...Rajesh was made Riyaz by conversion of his religion...
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List