लापता बीजेपी नेता सना खान की हुई हत्या, नौकर बोला- मालिक की कार से धोए थे खून के धब्बे

Missing BJP leader Sana Khan murdered, servant said - blood stains were washed from owner's car

लापता बीजेपी नेता सना खान की हुई हत्या, नौकर बोला- मालिक की कार से धोए थे खून के धब्बे

पिछले आठ दिनों से लापता महाराष्ट्र बीजेपी की नेता सना खान की हत्या हो गई है. यह बात सना खान के परिवार ने बताई है. उनका कहना है कि उन्हें जबलपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि सना खान की मिसिंग मिस्ट्री केस में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अमित उर्फ पप्पू साहू के दो नौकरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस की पूछताछ में नौकरों ने अपने मालिक अमित के बारे में इस हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

नौकरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने मालिक अमित उर्फ पप्पू साहू की कार से खून के धब्बे धोए थे. वहीं, पप्पू साहू अभी लापता है. जबलपुर पुलिस उसकी तलाश में आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सना खान ने पप्पू साहू से शादी कर ली थी. परिवार वालों के मुताबिक, सना खान एक अगस्त को नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थी. जबलपुर गईं थी बीजेपी नेता सना खान सना खान जब जबलपुर पहुंची थी तो उसने दो अगस्त को फोन पर मां को वहां पहुंचने की जानकारी दी थी, लेकिन शाम को घरवालों ने दोबारा कॉल लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद घरवालों ने पप्पू साहू को फोन किया तो उसने बताया कि उसका सना खान से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सना वहां से चली गई थी.

Read More मुंबई : पुराना फर्नीचर बेचने गई महिला से साढ़े छह लाख का ऑनलाइन घोटाला!  

परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी वहीं, परिजन सना के लापता होने से परेशान हो गए और नागपुर के मनकापुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. परिजनों के मुताबिक, पप्पू साहू पर शराब तस्करी और हत्या के मामले भी दर्ज हैं. सना का पैसों को लेकर पप्पू से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए सना जबलपुर गई थी. सना को खुद पप्पू ने ही बुलाया था. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी वहीं, सना का पता लगाने के लिए नागपुर से पुलिस की एक टीम जबलपुर पहुंची है. इसी बीच, पुलिस को खबर मिली कि जबलपुर में एक महिला की लाश मिली है. सूत्रों के मुताबिक, पप्पू साहू का एक भाई भी पुलिस हिरासत में, लेकिन सना की डेड बॉडी अभी नहीं मिली है. नौकरों ने पुलिस को बयान दिया है कि पप्पू की गाड़ी की डिक्की में खून भरा हुआ था, जिसे उन्हीं दोनों नौकरों ने धोया था. नौकरों को हिरासत में लिया गया है. ऐसे में सना की हत्या होने का दावा परिवार ने किया है.

Read More मुंबई पुलिस का बड़ा कदम; अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसना शुरू 

सना खान ने अमित उर्फ पप्पू साहू से की थी कोर्ट मैरिज सना खान की मां ने फोन पर बात करते हुए बताया कि अमित उर्फ पप्पू साहू उसकी बेटी को फंसाकर कुछ महीने पहले कोर्ट मैरिज किया था, लेकिन परिवारवालों को इस कोर्ट मैरिज की कोई सूचना नहीं है. सना की मां ने दावा किया कि 2 अगस्त को आखिरी बार सना से बात हुई. साढ़े छह के करीब शाम को, फिर 2 घण्टे बाद से ही उसका फोन बंद आया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी.

Read More वसई, मीरा रोड में 7 करोड़ 80 लाख कैश जब्त 

 

Read More मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वांछित शूटर शिवकुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया

Today's Epaper

Tags:
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग  भिवंडी में कोन गांव के सरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इकाई में भीषण आग 
मुंबई : आईपीएस अधिकारी के पूर्व पति द्वारा कथित तौर पर अपराध की कमाई से खरीदे गए चार फ्लैटों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू
भुवनेश्वर: डीजीजीआई को एक सफलता;  325 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 
मुंबई : सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम चार लोग घायल
मुंबई : अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर 1800 करोड़ की जमीन घोटाले का आरोप, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए
मुंबई : एयर एंबुलेंस से तीन दिन की नवजात बच्ची को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल भेजा गया