कल्याण में जूलरी शॉप में दो महिलाओं ने की चोरी
Two women steal from a jewelery shop in Kalyan
By: Rokthok Lekhani
On
मुंबई । कल्याण पश्चिम रोड पर नारायण वाडी में एमएम शंकलेशा ज्वेलर्स के यहां दो महिलाओं ने 4.800 ग्राम सोना चुराने का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिलायें शाम करीब पांच बजे जूलरी शॉप (Jewellery Shop Theft) में दाखिल हुयी थीं। दोनों महिलायें खरीदारे के बहाने से दुकान में आईं थीं और उन्होंने सेल्समैन को बातों में उलझा लिया था। दोनों ने इसी दौरान एक असली सोने की अंगूठी को नकली अंगूठी से बदल दिया और असली गोल्ड रिंग लेकर चंपत हो गईं।
ये सारा मामला चूंकि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, इसलिये इन महिलाओं की हाथ की सफाई का खुलासा हो गया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
Today's Epaper
Tags:

