तेलंगाना CM ने पंढरपुर में भगवान विट्ठल के किए दर्शन, संजय राउत ने कहा- BJP के सामने किया सरेंडर

Telangana CM visited Lord Vitthal in Pandharpur...

तेलंगाना CM ने पंढरपुर में भगवान विट्ठल के किए दर्शन, संजय राउत ने कहा- BJP के सामने किया सरेंडर

आज (27 जून, मंगलवार) तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव अपने 10 मंत्रियों, 100 से ज्यादा विधायकों और 600 कारों के काफिलों के साथ महाराष्ट्र के पंढरपुर पहुंचे. उन्होंने भगवान विट्ठल और माता रुक्मिणी का दर्शन किया और शक्तिप्रदर्शन किया. ठाकरे गुट के संजय राउत ने फिर उन्हें BJP की बी टीम बताया.

के. चंद्रशेखर राव एक जूझारू नेता रहे हैं. उन्होंने राजनीति में काफी संघर्ष से अपना मुकाम हासिल किया है, लेकिन आज संघर्ष की बजाए उन्होंने सरेंडर का रास्ता चुना है. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की तरह केसीआर और उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति बीजेपी की बी टीम है. यह महाविकास आघाड़ी को नुकसान पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र में अपना विस्तार कर रही है. पंढरपुर आकर भगवान विट्ठल का दर्शन करने के लिए उन्हें शक्तिप्रदर्शन की क्या जरूरत थी? अगर वे यहां ताकत दिखाने की नौटंकी करेंगे तो तेलंगाना में भी कमजोर होंगे. यह संजय राउत ने कहा है....Telangana CM visited Lord Vitthal in Pandharpur...

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने आज (27 जून, मंगलवार) मीडिया संवाद में कहा कि, सीएम एकनाथ शिंदे की तरह बीआरएस के केसीआर भी पैसों का प्रदर्शन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में वे किसको ताकत दिखा रहे हैं? इतने सालों में तो इन्हें भगवान विट्ठल की याद नहीं आई. वे कभी पंढरपुर नहीं आए. अब क्यों आए? उनके कई नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उसकी भरपाई वे आगामी चुनावों में महाराष्ट्र से करना चाह रहे हैं. लेकिन वे महाराष्ट्र में जितनी ताकत लगाएंगे, उतनी ही ताकत से वे तेलंगाना में कमजोर हो जाएंगे.........Telangana CM visited Lord Vitthal in Pandharpur...

Read More महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : बीजेपी की पहली लिस्ट में 110 से 115 नाम होने की संभावना...

telangana-cm-kcr-in-pandharpur-maharashtra-for-darshan-of-lord-vitthal-goddess-rukmini

Read More महाराष्ट्र : विधानसभा चुनाव में तटीय क्षेत्रों में क्यों टिकी राजनीतिक दलों की नजर... ?

बता दें कि पिछले पांच महीने में तेलंगाना के मुख्यमंत्री का यह पांचवां महाराष्ट्र दौरा है. पंढरपुर के बाद वे तुलजाभवानी के मंदिर भी दर्शन के लिए जा रहे हैं. केसीआर ने पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाडा में अपनी पार्टी के विस्तार की कोशिश शुरू की है. इन कोशिशों के तहत वे वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रकाश आंबेडकर. छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशन संभाजी महाराज और ओवैसी की पार्टी के एआईएमआईएम के साथ अपना संपर्क बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी नेता पंकजा मुंडे को भी अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे चुके हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के किसानों को आकर्षित करने के लिए ‘अबकी बार, किसान सरकार’ का नारा दिया है........Telangana CM visited Lord Vitthal in Pandharpur...

Read More ओवर कॉन्फिडेंस' से हारी कांग्रेस - संजय राउत; कांग्रेस ने किया पलटवार

आज NCP नेता भगीरथ भालके KCR की पार्टी BRS में शामिल हो रहे

आज केसीआर की सरकोली में एक बड़ी रैली है. यहां पंढरपुर मंगलवेढा चुनाव क्षेत्र में खासा प्रभाव रखने वाले एनसीपी नेता भगीरथ भालके केसीआर की बीआरएस में शामिल हो रहे हैं. भगीरथ भालके दिवंगत विधायक भारत भालके के पुत्र हैं. उनकी मृत्यु के बाद एनसीपी के टिकट से चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी उम्मीदवार से हार गए थे. इस बार एनसीपी ने अभिजीत पाटील को उम्मीदवार बनाने का मन बनाया है. इससे वे अपनी पार्टी से नाराज हैं और केसीआर की पार्टी में शामिल हो रहे हैं........Telangana CM visited Lord Vitthal in Pandharpur...

Read More महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ऐलान से पहले बड़ा फैसला... टोल टैक्स फ्री, रतन टाटा के नाम पर रखा जाएगा इस यूनिवर्सिटी का नाम

 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News