महाराष्ट्र के नांदेड़ में गोरक्षकों के ग्रुप पर जानलेवा हमला, एक की मौत; 6 घायल
Deadly attack on a group of cow protectors in Nanded, Maharashtra, one killed; 6 injured
हमले को लेकर गोरक्षकों में नाराजगी है. हालांकि, पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में गोरक्षकों के एक ग्रुप को सड़क पर एक कार को रोकना भारी पड़ गया. कार में बैठे लोगों ने गोरक्षकों पर जानलेवा हमला बोल दिया गया. इस हमले में एक गोरक्षक की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. इस्लापुर पुलिस स्टेशन में इस पूरी घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज हुई है....Deadly attack on a group of cow protectors in Nanded...
घटना तेलंगाना बॉर्डर के पास की है. एसपी ने बताया कि गोरक्षकों पर यह हमला बीती रात 11 बजे के करीब हुआ है. पुलिस अफसर के मुताबिक, घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी कहीं भी भाग जाएं, उनको हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा. कानून के अनुसार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.....Deadly attack on a group of cow protectors in Nanded....

तेलंगाना बॉर्डर के पास की घटना
बताया जा रहा है कितेलंगाना बॉर्डर के पास सड़क से एक कार जा रही थी. तभी गोरक्षकों के एक समूह ने कार को रोका. इसी बात पर कार में सवार लोगों का गोरक्षकों से विवाद हो गया. पहले कहासुनी हुई, इसके बाद मारपीट होने लगी. गोरक्षकों ने आरोप लगाया कि कार में सवार 10 से 12 लोगों ने जमकर पीटा. इस दौरान कुछ गोरक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें से एक की मौत हो गई. हमले में घायल छह गोरक्षकों का अस्पताल में इलाज कराया गया है.....Deadly attack on a group of cow protectors in Nanded....
पीड़ितों के मुताबिक, कार तेलंगाना की थी. पुलिस ने बताया कि कार के बारे में आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. आरोपी कौन थे और कहां जा रहे थे, पुलिस इसका पता लगा रही है. पुलिस अफसरों ने कहा है कि हमले में घायल गोरक्षकों से भी जानकारी जुटाई गई है. वहीं, गोरक्षकों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.....Deadly attack on a group of cow protectors in Nanded.....

