आदिपुरुष में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे? पुलिस हरकत में आई, हुई कार्रवाई

Twitter user shared a post which showed a side-by-side comparison of Shinde and one of the characters in the film.

आदिपुरुष में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे? पुलिस हरकत में आई, हुई कार्रवाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे फिल्म आदिपुरुष में क्या कर रहे हैं? सोशल मीडिया में जब इससे जुड़ा एक ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा तो ठाणे पुलिस क्यों हरकत में आई? क्या हुई कार्रवाई?

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जो है नाम वाला वही तो बदनाम है. गाने की इस दोनों लाइन से इस खबर का जुड़ाव है. पहली लाइन के मुताबिक सवाल है कि आखिर आदिपुरुष में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का क्या काम है? इस फिल्म में वो क्या कर रहे हैं? इस फिल्म में उनके होने का मतलब क्या है? कोई मतलब नहीं. फिर भी उनकी तुलना फिल्म के एक वानर किरदार से की गई है. यही वजह है कि ठाणे पुलिस ऐक्शन में आई और कर दी कार्रवाई.

सीएम एकनाथ शिंदे की तस्वीर को आदिपुरुष के एक वानर कैरेक्टर के साथ दिखाने वाला जो ट्वीट वायरल हो रहा है, उसमें लिखा है कि- पता नहीं था कि एकनाथ शिंदे आदिपुरुष में हैं. अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन की भूमिकाओं से सजी और ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. इस फिल्म को किरदारों को लेकर सैकड़ों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. कई लोग फिल्म में किरदारों को पेश किए जाने के ढंग से नाराज हैं और वे अपनी नाराजगी इसी तरह तरह निकाल रहे हैं...Twitter user shared a post which showed a side-by-side comparison of Shinde and one of the characters in the film....

Read More पेन ड्राइव बम से फडणवीस और शिंदे को खत्म करने की उद्धव सरकार ने रची थी साजिश... HC पहुंचा केस

adipurush-eknath-shinde

Read More मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तापमान और गिरेगा

लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट की इसी भीड़ में अभय नाम के एक युवक का एक पोस्ट ऐसा भी वायरल हो गया जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का चेहरा हनुमान से मिलते-जुलते कैरेक्टर से कंपेयर किया गया...Twitter user shared a post which showed a side-by-side comparison of Shinde and one of the characters in the film....

Read More पुणे : साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के विभिन्न बैंक खातों से ₹58 लाख की राशि उड़ा ली

ठाणे पुलिस को जैसे ही इस ट्वीट के बारे में खबर मिली, वह हरकत में आ गई. पुलिस ने अभय नाम के उस युवक से, जिसने यह ट्वीट किया है, उसका फोन नंबर मांगा है. युवक ने भी जवाब में पूछा है कि, ‘क्यों क्या हो गया? मामला क्या है?’ इसके बाद संबंधित युवक पर अब केस दर्ज होने की आशंका है. फिलहाल यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है...Twitter user shared a post which showed a side-by-side comparison of Shinde and one of the characters in the film....

Read More पुणे स्थित ‘जय स्तंभ’ भूमि में 22 दिसंबर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 की मध्यरात्रि तक प्रवेश करने की अनुमति

कई लोगों की सख्ती की सलाह, कई यूजर्स की मुद्दे को लाइटली लेने की सलाह

कई यूजर्स इस ट्वीट को आपत्तिजनक मानते हुए युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई इसे जस्ट ए फन कहते हुए लाइटली लेने की डिमांड कर रहे हैं. युवक की ओर से अब तक यह ट्वीट डिलीट नहीं किया गया है. इसलिए कुछ लोग उसे अल्लू अर्जुन कह कर संबोधित कर रहे हैं....Twitter user shared a post which showed a side-by-side comparison of Shinde and one of the characters in the film....