150 करोड़ के घोटाले का आरोप, मुश्किल में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार

150 crore scam allegation on Maharashtra agriculture minister

150 करोड़ के घोटाले का आरोप, मुश्किल में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता अब्दुल सत्तार पर ठाकरे गुट ने 150 करोड़ के घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है.

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार मुश्किलों में घर गए हैं. उन पर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने 150 करोड़ के घोटाले के आरोप लगाया है. आरोप है कि कृषि उद्योग विकास महानिगम में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. यह घोटाला कीटनाशक खरीदने के लिए निकाले गए टेंडर में किया गया है. ठाकरे गुट ने यह आरोप अब्दुल सत्तार के करीबी की ओर से अकोला के कृषि विभाग पर छापेमारी का जिक्र करते हुए लगाया है. आरोप है कि छापेमारी करने वाले कृषि अधिकारी बन कर गए थे जबकि (150 crore scam) वे लोग सत्तार के करीबी थे.

आरोप है कि छापेमारी के दौरान नकली खाद का आरोप लगाने वाली टीम में जो लोग शामिल थे, वे लोग ही नकली थे, यानी वे नकली जांच अधिकारी थे. इस खबर की खिल्ली उड़ाते हुए  (150 crore scam) उद्धव ठाकरे की शिवसेना के मुखपत्र सामना में 150 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया है.

Read More महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष अधिवेशन शनिवार से शुरू होगा

maharashtra-agriculture-minister-abdul-sattar-1

Read More जुन्नार तहसील के एलेफ़टा इलाके में तेंदुओं से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में, मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल

ठाकरे गुट का कहना है कि कृषि उद्योग विकास महानिगम में 150 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है और यह घोटाला ऑरगेनिक कीटनाशक की खरीद के लिए निकाले गए टेंडर में किया गया है. एक ही डायरेक्टर वाले दो संस्थाओं को मैनेज कर टेंडर दिए जाने का आरोप किया गया है. (150 crore scam) यह घोटाला के.बी.बायो ऑरगेनिक प्रा. लि. और न्यूएज एग्रो इनोवेशन कंपनी के जरिए किया गया है.

Read More महाराष्ट्र : मंत्रिमंडल का विस्तार... शिवसेना-राकांपा के इन नेताओं को मिला मंत्री बनने का मौका

नियम और शर्तों को भंग कर सत्तार ने अपने मनमर्जी की कंपनी को टेंडर दिलवाए

Read More महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने 33788 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश कीं...

आरोप है कि इन दोनों संबंधित कंपनियों का डायरेक्टर एक ही शख्स है. वह शख्स अब्दुल सत्तार का करीबी है. नियमों और शर्तों का उल्लंघन कर अपनी मर्जी के कंपनी को टेंडर दिया गया. विधानपरिषद में विपक्षी नेता(150 crore scam) अंबादास दानवे ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कृषि विभाग के मंत्री और अधिकारी दलाली का काम करते हैं. महाराष्ट्र का कृषि विभाग भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बन गया है.किसानों को इंसाफ देने वाले कृषि विभाग में आज सिर्फ भ्रष्टाचार और दलाली की जा रही है.आगे अंबादास दानवे ने कहा कि, एक बट्टल नाम का बाहरी शख्स है. उसके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पूरा अकोला कर रहा है.(150 crore scam)

 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम 
मुंबई : फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने बड़ा गिरोह पकड़ा
मुंबई : इंडिगो एयरलाइन का संकट;  चेक-इन किए गए सामान के गुम होने की शिकायत 
मुंबई : यात्रियों ने ट्रेनों की ओर रुख किया; सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास पर यात्रियों की झुका, दोनों ही क्लास में रिग्रेट