150 करोड़ के घोटाले का आरोप, मुश्किल में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार
150 crore scam allegation on Maharashtra agriculture minister
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता अब्दुल सत्तार पर ठाकरे गुट ने 150 करोड़ के घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है.
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार मुश्किलों में घर गए हैं. उन पर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने 150 करोड़ के घोटाले के आरोप लगाया है. आरोप है कि कृषि उद्योग विकास महानिगम में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. यह घोटाला कीटनाशक खरीदने के लिए निकाले गए टेंडर में किया गया है. ठाकरे गुट ने यह आरोप अब्दुल सत्तार के करीबी की ओर से अकोला के कृषि विभाग पर छापेमारी का जिक्र करते हुए लगाया है. आरोप है कि छापेमारी करने वाले कृषि अधिकारी बन कर गए थे जबकि (150 crore scam) वे लोग सत्तार के करीबी थे.
आरोप है कि छापेमारी के दौरान नकली खाद का आरोप लगाने वाली टीम में जो लोग शामिल थे, वे लोग ही नकली थे, यानी वे नकली जांच अधिकारी थे. इस खबर की खिल्ली उड़ाते हुए (150 crore scam) उद्धव ठाकरे की शिवसेना के मुखपत्र सामना में 150 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया है.

ठाकरे गुट का कहना है कि कृषि उद्योग विकास महानिगम में 150 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है और यह घोटाला ऑरगेनिक कीटनाशक की खरीद के लिए निकाले गए टेंडर में किया गया है. एक ही डायरेक्टर वाले दो संस्थाओं को मैनेज कर टेंडर दिए जाने का आरोप किया गया है. (150 crore scam) यह घोटाला के.बी.बायो ऑरगेनिक प्रा. लि. और न्यूएज एग्रो इनोवेशन कंपनी के जरिए किया गया है.
नियम और शर्तों को भंग कर सत्तार ने अपने मनमर्जी की कंपनी को टेंडर दिलवाए
आरोप है कि इन दोनों संबंधित कंपनियों का डायरेक्टर एक ही शख्स है. वह शख्स अब्दुल सत्तार का करीबी है. नियमों और शर्तों का उल्लंघन कर अपनी मर्जी के कंपनी को टेंडर दिया गया. विधानपरिषद में विपक्षी नेता(150 crore scam) अंबादास दानवे ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कृषि विभाग के मंत्री और अधिकारी दलाली का काम करते हैं. महाराष्ट्र का कृषि विभाग भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बन गया है.किसानों को इंसाफ देने वाले कृषि विभाग में आज सिर्फ भ्रष्टाचार और दलाली की जा रही है.आगे अंबादास दानवे ने कहा कि, एक बट्टल नाम का बाहरी शख्स है. उसके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पूरा अकोला कर रहा है.(150 crore scam)

