भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में बढ़ेंगी फडणवीस की मुश्किलें! प्रकाश आंबेडकर ने आयोग को पत्र लिखकर जांच की मांग की

Bhima-Koregaon violence case! Prakash Ambedkar wrote a letter to the Commission demanding an inquiry

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में बढ़ेंगी फडणवीस की मुश्किलें! प्रकाश आंबेडकर ने आयोग को पत्र लिखकर जांच की मांग की

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में बढ़ेंगी देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल इस मामले में वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने जांच आयोग को पत्र लिखकर फडणवीस से सवाल- जवाब की मांग की है। जब यह हिंसा हुई थी तब फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री थे।

वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने जनवरी 2018 में कोरेगांव-भीमा हिंसा की जांच कर रहे आयोग से महाराष्ट्र के मौजूदा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन करने की मांग की है। अंबेडकर चाहते हैं कि फडणवीस से भी पूछताछ की जाए जो घटना के समय राज्य के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने इस संबंध में आयोग को पिछले सप्ताह एक चिट्ठी लिखी है। आंबेडकर ने तत्कालीन अपर मुख्य सचिव सुमित मलिक और उस समय के पुणे के पुलिस अधीक्षक सुवेज हक को भी समन करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा, 'मुझे पेश होने के लिए कहने से पहले मैं चाहूंगा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव सुमित मलिक और पुणे के पुलिस अधीक्षक सुवेज हक से पूछताछ की जाए। आयोग से अनुरोध है कि इसी क्रम में (पूछताछ की)व्यवस्था की जाए...Bhima-Koregaon violence case...

images-(84)1

Read More मुंबई : उद्धव और राज ठाकरे के एक साथ आने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि दोनों सिर्फ बोल-बचन तक ही सीमित;  बालासाहेब के असली वारिस सिर्फ शिंदे -  संजय निरुपम 

आयोग ने आंबेडकर को पांच जून को पेश होने को कहा था लेकिन उन्होंने पत्र में सूचित किया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह से उक्त दिवस पर वह मुंबई में नहीं रहेंगे लेकिन 14 और 15 जून को उपस्थित हो सकते हैं। मलिक अब आयोग के एकमात्र सदस्य हैं जिसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जे.एन.पटेल हैं।

Read More विरार : म्युनिसिपल कमिश्नर मनोजकुमार सूर्यवंशी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में पुणे के कोरेगांव-भीमा स्थित युद्ध स्मारक पर 1818 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पुणे के पेशवा के बीच हुए युद्ध की 200वीं सालगिरह मनाने के दौरान हिंसा भड़क गई थी। उस युद्ध में पेशवा की हार हुई थी और दलित समुदाय इस दिवस को मनाता है क्योंकि लड़ाई में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया की फौज में महार समुदाय के सैनिक भी शामिल थे। कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने वर्ष 2018 के समारोह का विरोध किया था। इस बीच, आंबेडकर की मांग को लेकर मंगलवार को नागपुर में जब दलित नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह आयोग का विशेषाधिकार है कि किसे समन किया जाए...Bhima-Koregaon violence case....

Read More महाराष्ट्र में HSRP लगाने की अंतिम सीमा बढ़ाई — अब 30 नवंबर तक मौका

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता ने कहा कि फडणवीस ने हिंसा के दौरान मुख्यमंत्री के तौर पर कानून व्यवस्था संभालने के लिए काम किया और निश्चित रूप से समन आने पर वह आयोग के समक्ष पेश होंगे....Bhima-Koregaon violence case....

Read More ठाणे:  ट्रेलर के टकराने से 55 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News