पालघर जिले में प्रेमी को पेड़ से लटकाया, फिर 2 दरिदों ने लड़की से किया गैंगरेप

Boyfriend hanged from tree in Palghar district, then 2 poor gang-raped girl

पालघर जिले में प्रेमी को पेड़ से लटकाया, फिर 2 दरिदों ने लड़की से किया गैंगरेप

पालघर जिले में अपने प्रेमी के साथ शाम की सैर पर निकली एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूह‍िक दुष्‍कर्म क‍िए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी महाराष्‍ट्र पुलिस ने गुरुवार को दी. सामूह‍िक दुष्‍कर्म की कथित घटना बुधवार शाम की बताई गई है ज‍िसमें 22 और 25 साल के दो आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार भी कर ल‍िया गया है. बताया जाता है क‍ि दोनों आरोपियों ने पीड़िता के प्रेमी को एक पेड़ से बांधकर इस घ‍िनौनी वारदात का अंजाम द‍िया.

पालघर: पालघर जिले में अपने प्रेमी के साथ शाम की सैर पर निकली एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूह‍िक दुष्‍कर्म क‍िए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी महाराष्‍ट्र पुलिस ने गुरुवार को दी. सामूह‍िक दुष्‍कर्म की कथित घटना बुधवार शाम की बताई गई है ज‍िसमें 22 और 25 साल के दो आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार भी कर ल‍िया गया है. बताया जाता है क‍ि दोनों आरोपियों ने पीड़िता के प्रेमी को एक पेड़ से बांधकर इस घ‍िनौनी वारदात का अंजाम द‍िया.

पुलिस के अनुसार दोनों आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार करने के बाद पुल‍िस ने उनको एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. इसके बाद उनको 27 मार्च तक के लि‍ए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर ल‍िया है. दोनों आरोपी मुंबई के उपनगर विरार के साईनाथ नगर इलाके के रहने वाले हैं. इस मामले में पुल‍िस ने पीड़‍ित लड़की की उम्र का खुलासा नहीं क‍िया है. यह वारदात उस समय हुई जब पीड़‍िता और उसका प्रेमी दोनों पास की एक पहाड़ी पर शाम के वक्‍त टहलने के ल‍िए गए थे. उस समय आरोप‍ियों ने उनके साथ इस घटना का अंजाम द‍िया. इसके बाद आरोप‍ियों ने कुछ भी नहीं बताने की दोनों को धमकी भी दी थी.

Read More डोंगरी में त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा टल गया

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

 मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल  मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल 
सुप्रीम कोर्ट ने केरल HC के आदेश पर लगाई रोक, मुनंबम जमीन विवाद में यथास्थिति बरकरार रखने का दिया निर्देश
नई दिल्ली : चार साल तक केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों को होगा 10% का आर्थिक नुकसान, सैलरी पर पड़ सकता है असर
राज्य सरकार ने बाबुलनाथ मंदिर कॉम्प्लेक्स के एक हिस्से की ज़मीन की लीज़ को 30 साल के लिए मामूली 1 पर रिन्यू कर दिया
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट; यात्रियों का स्वागत मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी की 12 फुट की मूर्ति से होगा
मुंबई : ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार टेम्पो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, मौत