मुंबई में मुख्यमंत्री योगी ने जुटाया 5 लाख करोड़ का निवेश...खुलेंगे कारखाने और अस्पताल, हर शहर से AI की उड़ान

Chief Minister Yogi mobilized investment of 5 lakh crores in Mumbai...Factories and hospitals will open, AI flight from every city

मुंबई में मुख्यमंत्री योगी ने जुटाया 5 लाख करोड़ का निवेश...खुलेंगे कारखाने और अस्पताल, हर शहर से AI की उड़ान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुंबई में शीर्ष भारतीय औद्योगिक समूहों से सीधे संवाद पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने में सफल रहा है। दो दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान योगी के साथ दो दर्जन से अधिक औद्योगिक समूहों के प्रमुखों की मुलाकात के दौरान निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी।

मुंबई : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुंबई में शीर्ष भारतीय औद्योगिक समूहों से सीधे संवाद पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने में सफल रहा है। दो दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान योगी के साथ दो दर्जन से अधिक औद्योगिक समूहों के प्रमुखों की मुलाकात के दौरान निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी। प्रस्तावों को अमली जामा पहनाने के लिए 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में औपचारिकता पूरी की जाएगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने पूरे उत्तर प्रदेश में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से प्रदेश के गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जियो सेंटर सहित इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया है। आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने नोएडा में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए सहयोग मांगा।

बिरला समूह ने फूड प्रोसेसिंग, डेटा सेंटर, वेयरहाउसिंग व लाजिस्टिक्स के साथ-साथ सोलर एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए कार्ययोजना साझा की। पीरामल एंटरप्राइजेज के अजय पीरामल ने कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के संकल्प से जुड़कर हम वाराणसी में खास अभियान चलाएंगे।

उन्होंने फार्मा पार्क के विकास के लिए बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया। जेएसडब्ल्यू समूह के एमडी सज्जन जिंदल ने सोनभद्र में अत्याधुनिक तकनीक वाले पंप स्टोरेज प्लांट की स्थापना, कानपुर में इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना और एक नई पेंट इकाई लगाने पर चर्चा की। कानपुर में एक मंदिर और नैमिष धाम के विकास में सहभागी बनने की भी इच्छा जाहिर की।

हीरानंदानी समूह के मुखिया दर्शन हीरानंदानी ने नई परियोजनाओं के लिए एमओयू करते हुए विदेशी पार्टनर के सहयोग से सेमी कंडक्टर निवेश की योजना पर चर्चा की। रैमकी ग्रुप हैदराबाद में अपने फार्मा पार्क की तर्ज पर यूपी में भी निजी फार्मा पार्क की स्थापना को इच्छुक है। एसटीपी और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के बारे में भी प्रस्ताव दिया।

समूह के संस्थापक एए रामी रेड्डी ने मुख्यमंत्री को लखनऊ और कानपुर के बीच एक सैटेलाइट सिटी के विकास में सहयोग का प्रस्ताव भी दिया। 16 जिलों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे टोरेंट पावर के जिनल मेहता ने बताया कि कंपनी के वर्तमान परियोजना में 5000 रोजगार पैदा हुए हैं और इसका 90 प्रतिशत लाभ स्थानीय युवाओं को मिला है। यूपी में अपने अनुभवों को उत्साहवर्धक बताते हुए उन्होंने कहा कि हम नए निवेश के साथ यूपी के विकास में सहभागी बनेंगे। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के संजीव मेहता ने कहा कि उनकी कंपनी की एटा, उरई, हमीरपुर में पांच इकाइयां पहले से संचालित हैं। एचयूएल अगले दो वर्ष के भीतर बड़ा निवेश करेगी।

मुख्यमंत्री से अदाणी समूह के करन अदाणी ने वेयरहाउसिंग व लाजिस्टिक्स सेक्टर में बड़े निवेश पर चर्चा की। सात अलग-अलग स्थानों पर सीमेंट की इकाइयां लगाने पर भी विमर्श हुआ। लखनऊ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना भी साझा की। यूपी डिफेंस कारिडोर में ब्राजील के बाद दुनिया का सबसे बड़ा एम्युनिशन हब बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।

करन अदाणी ने बलिया और श्रावस्ती में पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज की स्थापना का प्रस्ताव रखा। साइलोज, स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग में भी अदाणी समूह निवेश करेगा। उद्योग जगत के लिए कुशल मानव संसाधन की जरूरत बताते हुए करन अदाणी ने नोएडा में 10 हजार युवाओं की क्षमता वाला कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा।

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने यूपी में आध्यात्मिक सर्किट की विकास योजना से जुड़ने की इच्छा जताई। कहा कि एयर इंडिया की उड़ान सेवा बहुत जल्द यूपी के सभी एयरपोर्ट पर उपलब्ध होगी, सभी आध्यात्मिक महत्व वाले स्थलों पर होटल भी स्थापित करेंगे। प्रतिष्ठित उद्योग समूह के कार्यकारी मुखिया ने कहा कि टाटा, पावर, हाइड्रोजन, ईवी, फूड प्रोसेंसिंग और सेमी कंडक्टर में निवेश की बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है।

वेदांता समूह के मुखिया अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम नोएडा में इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेक्टर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट की बड़ी परियोजना लाने को तैयार हैं। करीब 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। मोबाइल व टैबलेट पर लगने वाले ग्लास के निर्माण के लिए गोरखपुर में ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की हमारी योजना है।
इन कंपनियों ने भी दिए प्रस्ताव
गोदरेज समूह के चार कारखाने यूपी में पहले से संचालित हैं। बाराबंकी में जल्द नया कारखाना शुरू हो जाएगा।
लोढ़ा समूह अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में आवास परियोजनाएं शुरू करेगा।
किलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की ओर से डा. तुषार मोतीवाला ने कानपुर में हब एंड स्पोक माडल पर कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल खोलने की अपनी योजना को साझा किया।

Citizen Reporter

Report Your News

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

ठाणे जिले में मामूली सी बात पर सहकर्मी की लोहे की रॉड से हत्या... आरोपी गिरफ्तार ठाणे जिले में मामूली सी बात पर सहकर्मी की लोहे की रॉड से हत्या... आरोपी गिरफ्तार
31 वर्षीय सहकर्मी की हत्या करने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने...
ठाणे में दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...
चीन के बायोलैब में क्या बन रहे महाविनाशक वायरस... वैज्ञानिकों की चेतावनी ने सबको डराया, कोरोना से भी बड़ा खतरा
दो लोगों को अमेरिका के कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में लगी गोली... हालत गंभीर
अक्षय कुमार घायल घुटने के साथ कर रहे हैं शूटिंग, 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट पर दिखा जज्बा...
एक्ट्रेस Priyanka Chopra ने शेयर की बेटी मालती की ये बेड टाइम क्यूट फोटो...
अमृता राव ने सलमान खान की फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा... मैनेजर ने छुपाया वांटेड का ऑफर

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media