ओमायक्रॉन के सब वैरिएंट बीएफ.७ के रूप में नया संकट!, मनपा महामारी से लड़ने के लिए तैयार...

New crisis in the form of Omicron's sub-variant BF.7! Municipal Corporation prepares to fight the epidemic...

ओमायक्रॉन के सब वैरिएंट बीएफ.७ के रूप में नया संकट!, मनपा महामारी से लड़ने के लिए तैयार...

नए साल के आने से पहले ही दुनिया में ओमायक्रॉन के सब वैरिएंट बीएफ.७ के रूप में नया संकट सामने आया है। इस खतरे को भांपते हुए हिंदुस्थान में पहले ही सतर्क रहने की चेतावनी दी जा चुकी है, जिसे गंभीरता से लेते हुए मुंबई मनपा ने महामारी से लड़ने के लिए कमर कसते हुए प्रभावी उपायों और तैयारियों को पूरा कर लिया है।

मुंबई : नए साल के आने से पहले ही दुनिया में ओमायक्रॉन के सब वैरिएंट बीएफ.७ के रूप में नया संकट सामने आया है। इस खतरे को भांपते हुए हिंदुस्थान में पहले ही सतर्क रहने की चेतावनी दी जा चुकी है, जिसे गंभीरता से लेते हुए मुंबई मनपा ने महामारी से लड़ने के लिए कमर कसते हुए प्रभावी उपायों और तैयारियों को पूरा कर लिया है।

दूसरी तरफ जिस तरह की तैयारियां की गई हैं, उससे स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया है कि महामारी का नया संकट विकट नहीं होने पाएगा। हालांकि यह जरूर सलाह दी गई है कि मुंबईकर भी इस संकट को गंभीरता से लें और कोरोना नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरतें।

गौरतलब है कि चीन, जापान, अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोविड के खतरे को देखते हुए केंद्र, राज्य सरकार के साथ ही मुंबई मनपा भी सतर्क है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लोगों से कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की गई है। इसके अलावा जिन लोगों ने बूस्टर डोज अभी तक नहीं ली है उनसे बूस्टर डोज लेने के लिए कहा गया है।

बता दें कि देश में पिछले ८ महीने से लगातार कोरोना के केस में कमी आ रही है, जिसकी वजह देश के चार राज्य मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और सभी केंद्र शासित प्रदेश कोरोना मुक्त हो गए हैं। यहां पर पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई मरीज सामने नहीं आया है।

अगर कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में संक्रमण दर ०.१४ प्रतिशत है, जो भारत के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। इसके अलावा देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी २२० करोड़ के पार हो गया है। कोरोना संकट के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी है। स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में राज्यों से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन मशीनें दुरुस्त करने को कहा है।

इस बीच शनिवार से एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग की शुरुआत भी हो गई है। जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी और उनको क्वॉरंटीन भी किया जाएगा। कोरोना के सब वैरिएंट बीएफ.७ के कारण पड़ोसी देश चीन में हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि विदेश से आए यात्रियों को ट्रैक किया जाएगा। यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देनी होगी। एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। 

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश के विभिन्न राज्यों के वैक्सीनेशन सेंटरों पर बूस्टर डोज लेने वालों की भीड़ लग रही है। ज्यादातर लोग कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लेने के बाद बूस्टर डोज लेने में कोताही बरत रहे थे, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने की तमाम आशंकाओं को देखते हुए अब वैक्सीन सेंटर पर पहुंच लोग बूस्टर डोज लगवा रहे हैं।

मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सेव्हन हिल्स अस्पताल में १,७०० बेड और कस्तूरबा में ३५ बेड का प्रबंध है। इसी तरह चार सरकारी अस्पतालों कामा में १००, सेंट जॉर्ज में ७०, टाटा में १६, जगजीवन राम में १२ और निजी अस्पतालों में ८७१ बेड हैं। पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड उपलब्ध हैं।

इन सभी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती का प्रबंधन वॉर्ड वॉर रूम द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही मनपा के २४ वॉर्डों में वॉर्ड रूम लगातार कार्यरत रहेंगे। नागरिक किसी भी समय संपर्क कर सकेंगे। बताया गया है कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, ड्यूरा सिलिंडर और पीसीए टैंक के स्वरूप में पर्याप्त ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध है।

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

स्कूलों के समय में बदलाव के कारण बस चालक आक्रामक... अभिभावकों पर भी पड़ा आर्थिक बोझ स्कूलों के समय में बदलाव के कारण बस चालक आक्रामक... अभिभावकों पर भी पड़ा आर्थिक बोझ
प्री-प्राइमरी से चौथी तक के स्कूल सुबह 9 बजे के बाद शुरू करने के सरकार के फैसले का स्कूल बस...
काशीमीरा में हत्या कर फरार आरोपी 34 साल बाद गिरफ्तार
वसई में सौर ऊर्जा सब्सिडी योजना सिर्फ कागजों पर... 6 साल से एक भी सब्सिडी नहीं
दो साल में मुंब्रा-कलवा के बीच ट्रेन से गिरकर 31 लोगों की मौत !
धारावी में निवेश के नाम पर पैसे ऐंठने वाला आरोपी गिरफ्तार
जबरन वसूली विरोधी दस्ते की बड़ी कार्रवाई...  4 ग्रामीण पिस्तौल समेत 18 जिंदा कारतूस किया जब्त
हत्या के अपराध में जमानत मिलने के बाद 3 साल से नहीं आए कोर्ट... पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media