1.jpg)
औरंगाबाद में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना आई सामने, वृद्धा को निर्वस्त्र कर पीटा....
In Aurangabad, the incident that caused the scandal, beaten the old lady stripped.
औरंगाबाद जिले के गंगापुर तालुका में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए एक वृद्धा को निर्वस्त्र कर पीटा गया। वहीं पिटाई का एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।
औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के गंगापुर तालुका में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए एक वृद्धा को निर्वस्त्र कर पीटा गया। वहीं पिटाई का एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।
इस दौरान पीड़ित वृद्धा हाथ जोड़कर छोड़ने की मांग कर रही थी। लेकिन आरोपी ने उस पर कोई दया नहीं दिखाई। इस संबंध में रविवार रात गंगापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह वृद्धा औरंगाबाद के गंगापुर तालुका के गंगापुर फाटा स्थित पारधी वस्ती में अपने पोते के साथ रहती है।
ओझर गांव के विवेक पिंपळे और उसके साथी पीड़िता के घर गए और यह आरोप लगाते हुए मारपीट की कि तुम्हारा पोता हमारी बेटी को भगा के ले गया है।
Related Posts
1.jpg)
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List