भारत में बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया जटिल, सुप्रीम कोर्ट लगा चुका है फटकार...
The process of child adoption in India is complicated, the Supreme Court has reprimanded...
भारत में बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल है, जिसका फायदा बच्चा चोर गिरोह उठा रहा है। नि:संतानों को आसानी से संतान का सुख प्राप्त हो सके, इसलिए बच्चे की आस लगाए बैठे लोगों को बच्चा चोर गिरोह बच्चा मुहैया करा रहा है।
मुंबई : भारत में बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल है, जिसका फायदा बच्चा चोर गिरोह उठा रहा है। नि:संतानों को आसानी से संतान का सुख प्राप्त हो सके, इसलिए बच्चे की आस लगाए बैठे लोगों को बच्चा चोर गिरोह बच्चा मुहैया करा रहा है।
इसकी एवज में उन्हें मोटी रकम भी मिलती है। ऐसे में बच्चा चोरी की घटनाओं को मुंबई सहित अन्य शहरों में धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है। बच्चा गोद लेने की जटिल प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार को फटकार लगाई है और इसे सरल करने के लिए कहा है।
बता दें कि पिछले दिनों सेंट जेवियर्स कॉलेज के सामने बच्चा चोरी किया गया था। इस मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने पर मुंबई पुलिस ने आठ अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चा चोरी करनेवाले दंपति को वडाला से गिरफ्तार किया गया और बच्चा उनके पास से बरामद हुआ।
पूछताछ के बाद इस गिरोह के तीसरे सदस्य को भी धारावी से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उसने पहले भी बच्चे चोरी कर बेचे हैं। इस जानकारी के बाद बच्चा खरीदनेवाले नि:संतान दंपति को मानखुर्द से गिरफ्तार कर बच्चा बरामद किया गया था।
मुंबई हाईकोर्ट की एडवोकेट सिद्ध विद्या ने बताया कि गोद लेने की प्रक्रिया अधिक होने के कारण नि:संतान लोग मायूस हो रहे हैं। ऐसे गिरोह के संपर्क में आकर उनके शिकार बनते हैं, जिसके कारण बच्चा चोर गिरोह भी काफी तेजी से सक्रिय हुआ है। इसके लिए कहीं न कहीं अब लगाम लगाने की जरूरत है।
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने जब मानखुर्द से नि:संतान दंपति को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तब उन्होंने बताया कि उन्हें संतान नहीं थी। काफी समय से संतान की चाह थी लेकिन काफी कोशिश के बावजूद संतान सुख नहीं मिल पा रहा था।
इसके लिए गोद लेने की कोशिश भी उन्होंने की, परंतु उसमें जटिल प्रक्रिया होने के चलते समय बीता जा रहा था। इस बीच धारावी से गिरफ्तार आरोपी का इनसे संपर्क हुआ। उसने तीन लाख में बच्चा देने का वादा किया था। इसके लिए उन्होंने तीन लाख में जेवरात गिरवी रखकर उससे बच्चा खरीदा था।
Comment List