अगस्त महीने में बेरोजगारी का आंकड़ा ३९.४६ करोड़...
The unemployment figure in the month of August was 39.46 crore...
अच्छे दिन, रोजगार की बाढ़, हर खाते में १५ लाख रुपए, सस्ता पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस और महंगाई से मुक्ति का सपना दिखाकर केंद्र की सत्ता में आई पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार दावा करता रही है कि जल्द ही हिंदुस्थान विश्व की चौथी आर्थिक महासत्ता बन जाएगा।
मुंबई : अच्छे दिन, रोजगार की बाढ़, हर खाते में १५ लाख रुपए, सस्ता पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस और महंगाई से मुक्ति का सपना दिखाकर केंद्र की सत्ता में आई पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार दावा करता रही है कि जल्द ही हिंदुस्थान विश्व की चौथी आर्थिक महासत्ता बन जाएगा।
हिंदुस्थान में विकास की गंगा बहेगी लेकिन बेतहाशा बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी को लेकर सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) की हालिया रिपोर्ट मोदी सरकार के दावे को पोल खोलने के लिए काफी है।
आलम ये है कि देश में बेरोजगार रोज-रोज बढ़ रहे हैं। जुलाई महीने की तुलना में अगस्त महीने में बेरोजगारी के आंकड़ों में २० लाख की वृद्धि हुई है और अगस्त महीने में बेरोजगारी का आंकड़ा ३९.४६ करोड़ पर पहुंच गया है।
अगस्त महीने में देश में बेरोजगारी की दर ८.३ प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि एक साल का उच्चतम स्तर है। सीएमआईई की हालिया रिपोर्ट ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ और हर साल लाखों नौकरियां देने का दावा करनवाली केंद्र की भाजपा सरकार की पोल खोल दी है। सीएमआईई ने देश बढ़ती बेरोजगारी को लेकर चौंकानेवाले खुलासे किए हैं। सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा ३७.३ प्रतिशत की बेरोजगारी दर के साथ सबसे खराब स्थिति में हैं।
इसके बाद जम्मू-कश्मीर ३२.८ फीसदी और राजस्थान ३१ प्रतिशत का नंबर आता है। झारखंड में १७.३ और त्रिपुरा में १६.३ फीसदी लोग बेरोजगार हैं। वहीं गोवा और बिहार भी रोजगार के मामले में पिछड़े हुए हैं। सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में १७.३ प्रतिशत, त्रिपुरा में १६.३ प्रतिशत,गोवा १३.७, दिल्ली ८.२ फीसदी, हिमाचल प्रदेश ७.३ प्रतिशत, केरल में ६.१ फीसदी और कर्नाटक में ३.५ प्रतिशत बेरोजगारी दर रही। मेघालय में दो प्रतिशत, महाराष्ट्र में २.२ प्रतिशत, गुजरात तथा ओडिशा में २.६ प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम ०.४ प्रतिशत रही।
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List