Baramat
Maharashtra 

मुंबई : प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन, सुप्रिया सुले ने जारी किया पहला बयान, शोक में आज बारामती बंद

मुंबई : प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन, सुप्रिया सुले ने जारी किया पहला बयान, शोक में आज बारामती बंद बारामती में प्लेन क्रैश हो गया है जिसमें एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार सवार थे. इस हादसे में उनका निधन हो गया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बुधवार, 28 जनवरी 2026 को बारामती तालुका में जिला परिषद और पंचायत समिति के सार्वत्रिक चुनाव प्रचार के तहत विभिन्न सभाओं को संबोधित करना था. उनका कार्यक्रम सुबह 10 बजे निरावागज से शुरू होना था, इसके बाद दोपहर 12 बजे पंढरे में सभा करना था. दोपहर 3 बजे करंजेपुल में जनसभा को संबोधित करने के बाद उनका अंतिम कार्यक्रम शाम 5:30 बजे सुपा में प्रस्तावित थी.   
Read More...

Advertisement