youth found
National 

हरियाणा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मिली युवक की डेडबॉडी... हिट एंड रन की आशंका

हरियाणा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मिली युवक की डेडबॉडी...  हिट एंड रन की आशंका पुलिस ने नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया से संपर्क किया है। एनएचएआई ही एक्सप्रेसवे की देखभाल करती है। पुलिस इसके अलावा सीसीटीवी भी देखना चाह रही है कि दुर्घटनास्थल पर कोई कैमरा नहीं है। पुलिस ने सदर नूंह थाने में BNS की धारा 106 (लापरवाही से मौत) और 281 (तेज गति से गाड़ी चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नूंह एक्सप्रेसवे पर हादसे होना आम बात है. यहां कारों को 120 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड पर चलाने की इजाजत है। इसी साल अप्रैल में फिरोजपुर झिरका के पास एक्सप्रेसवे पर एक मल्टी-यूटिलिटी वैन ने आठ सफाई कर्मचारियों को कुचल दिया था। ये हादसा तब हुआ जब सफाई कर्मचारी सड़क पर सफाई करने के लिए रुके थे।
Read More...

Advertisement