Mumbai: Customs team seizes consignment of ganja 50.116 kg ganja worth Rs 50.116 crore
Mumbai 

मुंबई : कस्टम की टीम ने गांजे की खेप पकड़ी 50.116 किलो गांजे की कीमत 50.116 करोड़ रुपये

मुंबई : कस्टम की टीम ने गांजे की खेप पकड़ी 50.116 किलो गांजे की कीमत 50.116 करोड़ रुपये छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीएसएमआई) पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. 28 से 31 जनवरी के बीच कस्टम की टीम ने करोड़ों रुपये का ड्रग्स, सोना और हीरा बरामद किया है. अलग अलग 6 मामलों में कार्रवाई करते हुए 8 यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया है. सूत्रों ने बताया कि कस्टम की टीम ने 2 मामलों में गांजे की खेप पकड़ी. 50.116 किलोग्राम गांजे की कीमत 50.116 करोड़ रुपये बताई गई है. 
Read More...

Advertisement