high price of tomato

दिल्ली-UP से बेंगलुरु तक... टमाटर ने किया लोगों को 'लाल', कीमत पूछते ही लगेगा झटका, जानें कहां-कैसे बिक रहा?

 दिल्ली-UP से बेंगलुरु तक... टमाटर ने किया लोगों को 'लाल', कीमत पूछते ही लगेगा झटका, जानें कहां-कैसे बिक रहा? किचन की थाली का जायका बढ़ाने वाला लाल सुर्ख टमाटर अपने रंग की ही तरह आजकल लोगों के चेहरे को भी लाल किए हुए हैं. वजह है, टमाटर की आसमान छूती हुई कीमतें अमूमन, जहां 20 से ₹30 किलो टमाटर मिला करता था. वहीं आज थोक सब्जी मंडी में भी इसका रेट ₹100 प्रति किलो है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं राष्ट्रीय राजधानि दिल्ली में 80 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा है.
Read More...

Advertisement