पंजाबी गायक शुभनीत का बड़ा इवेंट कैंसिल
Punjabi singer Shubneet's big event canceled
कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. अपने गानों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले 26 साल के शुभनीत विवादों में घिर गए हैं. शुभनीत पर कनाडा-भारत के बीच बढ़ती टेंशन के बीच खालितानियों का समर्थन करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनका मुंबई में होने वाला एक बड़ा कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी सिंगर की जमकर आलोचना हो रही है.
26 साल के शुभनीत पर आरोप लगा है कि वो अलगाववादी खालिस्तानी तत्वों का समर्थन करते हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कई सदस्यों का कहना है कि शुभनीत अलगाववादी खालिस्तानियों का समर्थन करते हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने भारत का विवादित नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से ही वो विवादों में घिर गए हैं. सिंगर पर लगे इस आरोप के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनसे नाराज हो गए हैं. कई बड़ी कंपनियां भी सिंगर पर अपनी भड़ास निकाल रही हैं.
शुभनीत का इस महीने की आखिर में एक बड़ा शो होने वाला था, जिसके टिकट्स भी बिक चुके थे. लेकिन सिंगर पर लगे आरोप के बाद शो के स्पॉन्सर 'बोट इंडिया' ने अपना हाथ पीछे खींच लिया है. 'बोट इंडिया' ने अपने बयान में कहा कि वो अब पंजाबी सिंगर शुभनीत के इंडिया में होने वाले कॉन्सर्ट को अब स्पॉन्सर नहीं करेंगे.

