
जागर महिला स्त्री सशक्तिकरण का मंगला गौरी स्पर्धा कार्यक्रम में दिखाया दमखम
Jagar women empowerment showed their strength in Mangala Gauri competition program
मुंबई ( फिरोज सिद्दीकी ) शिवसेना शिंदे गुट विभाग क्रमांक 10. की ओर से जागर महिला सशक्तिकरण
मंगला गौरी स्पर्धा कार्यक्रम में भारतीय सांस्कृतिक की छाप महिलाओं ने गजब का नृत्य कर के दिखाया अपनी कला का जौहर , दमखम दिखा कर किया । उल्लेखनीय तौर पर आज शाम गोवंडी देवनार के आसिफ जोगिली हॉल में देखने को मिला । वही दूसरी ओर आज मंगला गौरी स्पर्धा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न मंडलों की प्रतिभागी महिलाओ ने स्पर्धा में हिस्सा लिया ।
वहीं जागर स्त्री सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कामिनी राहुल शेवाले ,मराठी फिल्म अभिनेत्री साहित शिवसेना शिंदे गुट विभाग प्रमुख परमेश्वर कदम विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।
बताते है की पूरे नृत्य कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक विभिन्न प्रतिभागी महिला मंडलों की महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी । जिसमें श्रोतागणों ने तालियों की बौछार कर के प्रतिभागी महिलाओ का उत्साह बढ़ाने का कार्य किया ।
वहीं पत्रकारों से बातचीत करती हुई कामिनी राहुल शेवाले ने कहा की हर वर्ष सावन के महीने में जागर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । जिसमें बड़ी संख्या में भारत देश महाराष्ट्र राज्य की मराठी संस्कृति के दर्शन होते है ।वही मराठी सिनेवंत अभिनेत्री ने कहा की सावन महीना महिलाओ को उत्साह से भर देता है । वही इसी महिने में मंगला गौरी कार्यक्रम में महिलाओ की कला के दर्शन होते है ।
वहीं अगर राजनीतिक पंडितों के आकलन मे गौर करें तो बहुत ही कम समय में शिंदे गुट को लेकर ऐसा ही कुछ मामला मानखुर्द-शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में देखने को मिल रहा है । जिस जगह पर पिछले 13 वर्षो से सपा विधायक अबू आसिम आजमी का एक छात्र राज करते चले आ रहे है । वहीं पर आज शिंदे गुट शिवसेना ,आप जैसी पार्टी सपा के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हो गए है ।
कहा जाता हैं की घाटकोपर कामराज नगर के पूर्व शिवसेना नगरसेवक वा वर्तमान शिंदे गुट विभाग प्रमुख परमेश्वर कदम जब से विभाग प्रमुख की कमान संभाली । सपा के गढ़ गोवंडी शिवाजीनगर-मानखुर्द निर्वाचन क्षेत्र में अबू आजमी को राजनीतिक चुनवती देंने का कार्य किया है ।
।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List