एकतरफा प्यार में था सनकी सफाईवाला, एयर होस्टेस की हत्या के पीछे की ये थी वजह
Crazy Safaiwala was in unrequited love, this was the reason behind the murder of air hostess
महाराष्ट्र :के मुंबई में ट्रेनी एयर होस्टेस का मर्डर केस सुर्खियों में है. ट्रेनी एयर होस्टेस का नाम रूपाली है, जिसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाला शख्स एक सफाईकर्मी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम विक्रम अटवाल है. पुलिस ने उससे पूछताछ की है. इस बीच, इस मर्डर केस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी विक्रम अठवाल रूपल से एकतरफा प्यार करता था. इसको लेकर रूपल ने विक्रम से बात भी की थी. साथ ही चेतावनी दी थी कि वह अपनी हरकतों से बाज आए. इसी बात से विक्रम खुन्नस में था. फिर एक दिन जब रूपल घर में अकेली थी तो विक्रम वहां आ धमका. इसके बाद यहां पर दोनों के बीच खूब विवाद हुआ और उसने धारदार हथियार से रूपल का गला रेत दिया.
पहले से चल रहा था विवाद
वहीं, इस मामले में पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावडे ने बताया कि दोनों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था.रूपल अक्सर विक्रम को सोसाइटी की साफ-सफाई को लेकर भी टोकती रहती थी. विक्रम को रूपल का बार-बार टोकना पसंद नहीं था.
अकेले फ्लैट में रहती थी रूपल
पुलिस ने बताया कि जिस समय विक्रम ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त फ्लैट में रूपल अकेली थी. उसकी बड़ी बहन गांव गई थी. फ्लैट में दोनों बहनों के साथ एक लड़का भी रहता था. लेकिन, वह भी उस समय नहीं था.
आरोपी के शरीर पर भी चोट के निशान
पुलिस ने बताया कि आरोपी के शरीर पर भी चोट के निशान देखे गए हैं, इससे प्रतीत होता है कि रूपल ने अपने को बचाने की खूब कोशिश की होगी. शायद रूपल ने किसी वस्तु से विक्रम को मारा हो. हालांकि, पुलिस की पूछताछ जारी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
रूपल पढ़ने में बहुत तेज थी. उसका सपना था कि वह बड़ी होकर एक एयर होस्टेस बने. इसको लेकर वह मुंबई में ट्रेनिंग भी ले रही थी. उसकी ट्रेनिंग पूरी भी होने वाली थी. रूपल की मौत से घरवाले सदमे में हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. रूपल का परिवार छत्तीसगढ़ में रहता है.
उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. रूपल ओगरे मारवाह रोड पर स्थित एक सोसायटी के फ्लैट में रह रही थी. इस घटना के बाद से सोसाइटी में सन्नाटा पसरा हुआ है.

