मुंबई लोकल में छेड़खानी हुई तो सुप्रिया सुले ने रेप बताया, BJP की चित्रा वाघ को गुस्सा आया

NCP working president and MP Supriya Sule had criticized the incident if Mumbai Local Train...

मुंबई लोकल में छेड़खानी हुई तो सुप्रिया सुले ने रेप बताया, BJP की चित्रा वाघ को गुस्सा आया

बुधवार को मुंबई लोकल की सीएसएमटी-पनवेल ट्रेन से सुबह एग्जाम देने जाती हुई एक 20 साल की लड़की के साथ मस्जिद बंदर स्टेशन के पास छेड़खानी हुई. सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर इसे रेप बताया था. इस पर बीजेपी नेता चित्रा वाघ भड़क उठीं.

बुधवार (14 जून) की सुबह एग्जाम के लिए जा रही एक 20 साल की लड़की के साथ सीएसएमटी-पनवेल रूट की मुंबई लोकल ट्रेन में छेड़खानी हुई. (mumbai local train rape incident bjp chitra wagh reply ncp supriya sule) एक शख्स लड़की को सेकंड क्लास के महिला डब्बे में अकेला पाकर घुस आया और बदतमीजी करने लगा. लड़की ने स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ के पास शिकायत दर्ज करवाई. इस घटना के आठ घंटे के बाद आरोपी पकड़ा गया. लेकिन एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर इसे रेप बताया और महिलाओं की सुरक्षा के सवाल खड़े किए. सुले के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता चित्रा वाघ भड़क गईं.

बीजेपी की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने भी एक ट्वीट कर सुप्रिया सुले को याद दिलाया कि लड़की के साथ छेड़खानी हुई है रेप नहीं. वे अफवाह न फैलाएं. उन्हें इस तरह का ट्वीट करने से पहले कम से कम पुलिस से मामले की छानबीन तो कर लेतीं. साथ ही उन्होंने (Devendra Fadnavis) सुप्रिया सुले से अपील की कि वे अफवाह न फैलाएं. चित्रा वाघ ने लोगों से भी कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.

Read More मुंबई : माइक्रोसॉफ्ट ने आईआईएम स्नातक को 54 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेशकश की

supriya-sule-ncp-chitra-wagh-bjp

Read More मुंबई : 9 मीटर तक की लंबाई वाली बसों को भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों से आने-जाने की अनुमति दी जाए

चित्रा वाघ ने अपने ट्वीट में मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर का एक नोटिस ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘अरे महाराष्ट्र की बड़ी दीदी, पीलिया हुए लोगों को जिस तरह से दुनिया पीली दिखाई देती है, वैसा ही आपके साथ हुआ है. सत्ता का स्ट्राइक रेट कम होने का सदमा लगा है, यह मैं समझ सकती हूं. लोकल में महिला के साथ बलात्कार हुआ, इतना बड़ा बयान देने से पहले थोड़ा खबर को वेरिफाई तो कर लेतीं.’

Read More घाटकोपर स्टेशन 2027 तक पूरी तरह बदल जाएगा; जानें क्या हो रहे काम

‘मुंबई लोकल में रेप हुआ कहां, आपने किस आधार पर यह कह दिया?’

बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट में लिखा कि, आपने लड़की के साथ लोकल ट्रेन में बलाल्कार होने की बात ट्वीट कर दी, लेकिन ऐसा तो कुछ हुआ (mumbai local train rape incident bjp chitra wagh reply ncp supriya sule) नहीं. बेवजह लड़की को बदनाम न करें. (Devendra Fadnavis) आरोपी ने लड़की के साथ छेड़खानी की. पुलिस ने उसपर यौन शोषण का केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया. यह वस्तुस्थिति है.

Read More मुंबई: कॉमेडियन मुस्ताक खान को यूपी के बिजनौर में इवेंट के नाम पर बुलाकर अगवा; 2 लाख की जबरन वसूली

आगे चित्रा वाघ ने कहा कि, आपकी इस गलती की वजह से झूठी खबर और अफवाह फैलने का आशंका बढ़ी है.मेरी आपसे विनती है कि अफवाह न फैलने दं. जनता से यह अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दे. हालांकि चित्रा वाघ ने यह भी कहा कि कोई दुराचार करने की कोशिश करे या दुराचार को अंजाम दे, दोनों ही बातें गंभीर हैं. महिला सुरक्षा के साथ कोई लापरवाही नहीं की जाएगी. लोकल में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना रेलवे पुलिस की जिम्मेदारी है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. इसके लिए रेलवे हेल्पलाइन और लोकल में महिलाओं के साथ हुए गुनाहों का ऑडिट जरूरी है. और यह आने वाले कल में जरूर होगा. (mumbai local train rape incident bjp chitra wagh reply ncp supriya sule)

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा  पनवेल-कलंबोली; 7-8 दिसंबर, 9-10 दिसंबर, 14-15 दिसंबर और 16-17 दिसंबर की आधी रात से स्पेशल पावर ब्लॉक की घोषणा 
ठाणे : रेलवे पुलिस ने 20 साल के आदमी को नकली रेलवे पास पर यात्रा करने के आरोप में किया गिरफ्तार 
मुंबई : राज्य में 448 इंस्पेक्टरों की लिस्ट जारी; असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर किया जाएगा प्रमोट 
मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम