अनिल जयसिंघानी और अनिष्का के टच में क्यों थीं अमृता फडणवीस? पति से खराब रिश्ते का भी जिक्र, चार्जशीट में खुलासा

Amruta Fadnavis blackmailing case: Why was Amrita Fadnavis in touch with Anil Jaisinghani and Anishka?

अनिल जयसिंघानी और अनिष्का के टच में क्यों थीं अमृता फडणवीस? पति से खराब रिश्ते का भी जिक्र, चार्जशीट में खुलासा

मुंबई पुलिस ने अमृता फडणवीस को घूस देने के मामले में जो चार्जशीट फाइल की है। उसमें एक अहम जानकारी सामने आयी है। जिसके मुताबिक एफआईआर के बाद भी अमृता फडणवीस अनिल जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिष्का के संपर्क में थीं। एक मैसेज में उन्होंने यह भी कहा था कि उनके देवेंद्र फडणवीस के साथ संबंध ठीक नहीं है।

मुंबई: अमृता फडणवीस घूस और बुकी अनिल जय सिंघानी की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस की चार्जशीट से बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस, बुकी अनिल जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिष्का से नियमित संपर्क में थीं। 6 मार्च को वह उससे मिली भी थीं, यह मुलाकात गिरफ्तारी के बाद हुई थी। इतना ही नहीं चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि अमृता फडणवीस ने अनिष्का को यह बताया था कि साल 2019 से उनके देवेंद्र फडणवीस से संबंध भी ठीक नहीं हैं। अमृता फडणवीस ने अनिष्का से 20 फरवरी की एफआईआर के बाद 24 फरवरी को यह कहा कि वह देवेंद्र जी से बात करेंगी। हालांकि, उनके और मेरे संबंध ठीक नहीं हैं लेकिन मैं उनके बारे में जानती हूं, अगर उन्हें लगा कि तुम्हारे साथ गलत हुआ है तो वह न्याय जरूर करेंगे। इस मामले के जांच अधिकारी रवि सरदेसाई के मुताबिक अमृता फडणवीस ने यह मैसेज पुलिस की सलाह के बाद भेजा था ताकि अनिल जयसिंघानी की लोकेशन का पता चल सके और उसकी गिरफ्तारी की जा सके। इस मामले में जिस ट्रांस्क्रिप्ट का जिक्र है उसकी कॉपी टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पास है...Amruta Fadnavis blackmailing case...

amruta-fadnavis-759

Read More मुंबई : न्यायमूर्ति ने भवन की मरम्मत के संबंध में निर्देश जारी करने वाली विभिन्न बीएमसी समितियों की प्रथा की निंदा की

दरअसल जयसिंघानी बीते सात- आठ सालों से फरार चल रहा था। पुलिस ने शिकायतकर्ता (अमृता फडणवीस) को यह कहा था कि अनिष्का से व्हाट्सएप और अन्य तरीकों से संपर्क में बनी रहें, जब तक आरोपी की गिरफ्तारी हो जाये। अमृता फडणवीस ने व्हाट्सएप चैट में यह भी कहा है कि मैसेज करने से बेहतर है कि मैं अनिष्का से मिलूं। हालांकि, यह मुलाकात 26 फरवरी के बाद होगी क्योंकि देवेंद्र फडणवीस 26 फरवरी तक पुणे उपचुनाव में व्यस्त हैं। अमृता फडणवीस के मैसेज के मुताबिक दोनों की मुलाकात बीकेसी के एक फाइव स्टार होटल में होनी थी। इस मामले में चार्जशीट 18 मई को फाइल हुई थी।

Read More नवी मुंबई:  मां पर हमला करने और मेहनत की कमाई चुराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

अनिष्का और उसके पिता अनिल जयसिंघानी अमृता फडणवीस को एक करोड़ रूपये की घूस देने के आरोपी हैं। यह घूस इसलिए दी गयी थी ताकि अमृता, देवेंद्र फडणवीस से जयसिंघानी के खिलाफ दर्ज दर्जनों मामलों को खत्म करने के लिए बात करें। हालांकि, बाद में एक वीडियो के जरिये दस करोड़ रूपये का हफ्ता मांगने की भी कोशिश हुई थी। आरोप है कि जैसे ही अमृता फडणवीस ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, तब जयसिंघानी की तरफ से कई वीडियो भेजे गए। जिसमें इस बात का जिक्र था कि वह आपराधिक मामलों को खत्म करने में मदद करेंगी। 6 मार्च को जिस नंबर से मैसेज किया गया था वह अनिल जयसिंघानी का था। उसमें लिखा था, ' डिअर दीदी जी, ऐसे हालात के बावजूद आने के लिए शुक्रिया...Amruta Fadnavis blackmailing case...

Read More मुंबई : अवैध सिम कार्ड आपूर्तिकर्ताओं के गिरोह का भंडाफोड़  

अनिष्का ने मुझे सब बताया, आप अपनी तबीयत का ध्यान रखिये। मेरी भी तबीयत ठीक नहीं है, हालांकि, अब उम्मीद की किरण नजर आ रही है। बता दें कि इस मामले में पहली गिरफ्तारी 16 मार्च को अनिष्का की थी। उसके बाद 19 मार्च को पुलिस ने अनिल जयसिंघानी को अरेस्ट किया था। एक मैसेज में अनिल जयसिंघानी ने यह भी दावा किया था कि महाविकास अघाड़ी सरकार के समय में पुलिस उससे जुड़े दो मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने वाली थी क्योंकि वह बोगस मामले थे। हालांकि, पुलिस ने इसे गलत बताया है...Amruta Fadnavis blackmailing case...

Read More मुंबई में मौसम ने करवट ली; न्यूनतम तापमान तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा मुंबई : पिछले 25 से 30 सालों में धीरे-धीरे हज़ारों गैर-कानूनी ढांचों में बदल गई मालवणी; कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में ज़मीन का बड़ा हिस्सा
मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम 
मुंबई : फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने बड़ा गिरोह पकड़ा
मुंबई : इंडिगो एयरलाइन का संकट;  चेक-इन किए गए सामान के गुम होने की शिकायत 
मुंबई : यात्रियों ने ट्रेनों की ओर रुख किया; सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास पर यात्रियों की झुका, दोनों ही क्लास में रिग्रेट