फिर से महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात... IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

Again unseasonal rains in Maharashtra… IMD issued alert in these districts

फिर से महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात... IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

महाराष्ट्र में इस साल मार्च का पूरा महीना बरसात का महीना बन कर रह गया है. शुरू से ही बेमौसम बरसात ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है. अब फिर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के विशेषज्ञ के.एस.होसलीकर ने ट्वीट कर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विशेषज्ञ होसलीकर के मुताबिक कल (24 मार्च, शुक्रवार) से मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, धुले, नासिक, नंदूरबार, समेत विदर्भ रीजन के कुछ ठिकानों पर बादल गरजने के साथ हल्की और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है.

पुणे: महाराष्ट्र में इस साल मार्च का पूरा महीना बरसात का महीना बन कर रह गया है. शुरू से ही बेमौसम बरसात ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है. अब फिर भारतीय मौसम विभाग (IMD) के विशेषज्ञ के.एस.होसलीकर ने ट्वीट कर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विशेषज्ञ होसलीकर के मुताबिक कल (24 मार्च, शुक्रवार) से मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, धुले, नासिक, नंदूरबार, समेत विदर्भ रीजन के कुछ ठिकानों पर बादल गरजने के साथ हल्की और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. सोलापुर में भी बारिश हो सकती है. सबसे ज्यादा असर विदर्भ क्षेत्र पर पड़ने वाला है.

मार्च महीने के शुरुआती हफ्ते में ही बेमौसम बरसात की शुरुआत हुई. दूसरे और तीसरे हफ्ते में यह कायम रही. एक बार फिर भारतीय मौसम विभाग की ओर से बेमौसम बरसात की भविष्यवाणी की गई है. इससे फिलहाल किसानों का संकट खत्म होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अब तक किसानों को बेमौसम बरसात से हुए नुकसान के पंचनामे पूरे होने का ही इंतजार है. नुकसान की भरपाई तो अभी बहुत दूर है.  दक्षिण के तटीय भागों में 900 मीटर की ऊंचाई पर निम्न दाब का क्षेत्र तैयार हो रहा है. इस वजह से कोंकण रीजन और इसके आसपास मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, पालघर और सिंधुदुर्ग जिले में अगले दो दिन जोरदार बरसात होने का अनुमान है. इसी तरह मौसम विभाग ने नंदूरबार, धुले, नासिक, अहमदनगर, पुणे, धाराशिव, लातूर, नांदेड़ जैसे जिलों में भी बरसात होने का अनुमान जताया है.

अरब सागर में हवाओं की कम दाब की पट्टी तैयार होने की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव आ रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में कल सुबह उमस और दोपहर के बाद बादल छा जाएंगे और बरसात होगी. महाराष्ट्र के विदर्भ रीजन में बेमौसम बरसात का संकट सबसे ज्यादा है. इसके कुछ इलाकों में तो अगले आठ दिनों तक बरसात का अनुमान जताया गया है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के किसान बरसात से हुए नुकसान का अब तक पंचनामा ना होेने से परेशान हैं.

नासिक जिले में 15 से 19 मार्च तक बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि हुई. इससे 8079 हेक्टेयर की फसलें खराब हो गईं. जिले के 437 गांव बेमौसम बरसात से प्रभावित हुए हैं. करीब 21 हजार 750 किसानों पर इसका कहर टूटा है. नांदगांव, पेठ, निफाड, कलवण तहसील में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. किसान जल्दी पंचनामा किए जाने की गुहार लगा रहे हैं ताकि जल्दी से जल्दी नुकसान की भरपाई हो सके. पुणे की भोर तहसील में किसान जल्दी-जल्दी गेहूं की कटाई कर रहे हैं ताकि यह बरसात में भीग कर खराब ना हो जाए. किसानों की अब यही है दुहाई कि जल्दी से जल्दी पंचानामे का काम पूरा करके सरकार करे नुकसान की भरपाई.

Today's E Newspaper

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

32 प्रदूषण फैलाने वाली जींस फैक्ट्रियों को प्रभाग प्रथम की सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर ने कराया ध्वस्त  ! 32 प्रदूषण फैलाने वाली जींस फैक्ट्रियों को प्रभाग प्रथम की सहायक आयुक्त हेमा मुंबरकर ने कराया ध्वस्त !
कल्याण पूर्व के चिंचपाड़ा, वदारली क्षेत्र में कुछ जीन फैक्ट्री संचालकों ने इस क्षेत्र में सरकारी और निजी भूमि पर...
बिजली बिल अधिक आने से नाराज एक ग्राहक ने महावितरण के कार्यालय में एक महिला कर्मचारी की कर दी हत्या !
कल्याण पूर्व में पत्नी से अनैतिक संबंध के शक में मजदूर की हत्या !
पनवेल : तलोजा में सिडको लाभार्थियों की याचिका... पहले मुआवजा, फिर मकानों पर कब्जा !
मुंबई में सोना तस्करी मामले में 1 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
भायंदर में सोसायटी के खंजिदार ने नहीं दिया फायर का टेंडर तो मनपा के दमकल अधिकारी ने बुरी तरह पीटा...
मुंबई से बीजेपी प्रत्याशी उज्जवल निकम को निशाना बनाने पर देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष को घेरा...

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media