6.jpg)
सदानंद कदम की गिरफ्तारी पर बोले उद्धव गुट के नेता संजय राउत यह कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है...
Uddhav faction leader Sanjay Raut said on the arrest of Sadanand Kadam, this action is being taken with a sense of revenge...
उद्धव गुट के सदानंद कदम के नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है। इसी को देखते हुए अब उद्धव गुट के सांसद Sanjay Raut ने सरकार पर निशाना साधा है और सवाल किया कि कीरीट सोमैय्या के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।
महाराष्ट्र : उद्धव गुट के सदानंद कदम के नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 10 मार्च को गिरफ्तार कर लिया है। इसी को देखते हुए अब उद्धव गुट के सांसद Sanjay Raut ने सरकार पर निशाना साधा है और सवाल किया कि कीरीट सोमैय्या के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। Sanjay Raut ने कहा कि प्रधानमंत्री को विपक्ष ने जो पत्र लिखा है उसमें महाराष्ट्र से शरद पवार और उद्धव ठाकरे है, उसमें तेजस्वी यादव के भी हस्ताक्षर हैं और अब यह कार्रवाई हो रही। दो दिन से लालू यादव और उनके परिवार के पर यह रेड चल रही है। सरकार आपातकाल नहीं बल्कि तानाशाही से भी उपर उठ कर यह कर रही है। संजय राउत ने सदानंद कदम की गिरफ्तारी पर आगे कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है।
किरिट सौम्या ने जो विक्रांत घोटाला किया उसमें तो उन्हें क्लीन चिट मिल गई। उनकी जांच बंद कर दी गई। ED केवल BJP की विरोधी पार्टियों पर कार्रवाई के लिए जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 10 मार्च को सदानंद कदम को गिरफ्तार कर लिया था। ये महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी पूर्व मंत्री अनिल परब के कारोबारी साझेदार रहे है। ईडी ने ये गिरफ्तारी रत्नागिरी जिले दापोली में साई रिसॉर्ट से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है। सदानंद कदम को 10 मार्च को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उनकी गिरफ्तारी हो गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List