मुंबई के महूल गांव 18 साल की लड़की ने किया 6 मंज़िल से कूद के आत्महत्या

मुंबई के महूल गांव 18 साल की लड़की ने किया 6 मंज़िल से कूद के आत्महत्या

मुंबई के महूल गांव इमारत नंबर 25 के छट्टी मंज़िल से कूद के किया आरती नाम की लड़की ने आत्महत्या बताया जराहा है कि जब आरती बीयूटीपार्लर से घर आकर खाना खा रही थी तब कुछ अनबन होने की वजह से उसे गुस्सा आगया और वो छट्टी मंज़िल से कूद के अपनी जान दे दी ये घटना 29 जुलाई की हैं । हालांकि इस मामले में पुलिस ने adr लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे के जांच कर रही है