मुंबई के महूल गांव 18 साल की लड़की ने किया 6 मंज़िल से कूद के आत्महत्या
By: Rokthok Lekhani
On
मुंबई के महूल गांव इमारत नंबर 25 के छट्टी मंज़िल से कूद के किया आरती नाम की लड़की ने आत्महत्या बताया जराहा है कि जब आरती बीयूटीपार्लर से घर आकर खाना खा रही थी तब कुछ अनबन होने की वजह से उसे गुस्सा आगया और वो छट्टी मंज़िल से कूद के अपनी जान दे दी ये घटना 29 जुलाई की हैं । हालांकि इस मामले में पुलिस ने adr लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे के जांच कर रही है

